DC vs RR Highlights: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का पहला सुपर ओवर खेला गया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 गेंदों में 11 रनों की बनाए। सुपर ओवर में राजस्थान के दोनों बल्लेबाज रन आउट हो गए। इस सुपर ओवर में दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया। स्टब्स ने जीत का छक्का लगाया।
इससे पहले मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए, उन्होंने 8 ही रन दिए और मैच टाई करा दिया। मिचेल स्टार्क ने इस ओवर में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर के खिलाफ 8 ही रन दिए। आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे, जुरेल रन पूरा नहीं कर सके और रन आउट हो गए। इस मैच में दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी।
बता दें कि दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान अक्षर पटेल ने 34 और अभिषेक पोरेल ने 49 रनों की पारी खेली। वहीं राजस्थान को इस मुकाबले को जीतने के लिए 189 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 20वें ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच को राजस्थान ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही
189 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी अच्छी रही। राजस्थान की ओर से बैटिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले पांच ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 60 रन जड़ दिए। वहीं 6वें ओवर में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन चले गए। उन्हें कमर में दर्द महसूस हो रहा था। उनकी जगह रियान पराग बैटिंग करने आए। सैमसन ने 31 रनों की पारी खेली। राजस्थान ने 6 ओवर में बगैर नुकसान के 63 रन बनाए।
राजस्थान की पारी को संभालते हुए यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ पचास रन बनाए। वहीं यश्स्वी के आउट होने के बाद राजस्थान की पारी नीतिश राणा ने संभाली। नीतिश राणा ने 26 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की। वहीं आउट होने से पहले नीतीश राणा ने 28 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली।
कैसी थी दिल्ली की बल्लेबाजी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तूफानी रही। दिल्ली की ओर से बैटिंग करने उतरे जैक फ्रेजर मैगर्क और अभिषेक पोरेल ने दो ओवर में 34 रन बना दिए। अभिषेक पोरेल ने पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे के खिलाफ 23 रन बटोरे। उन्होंने ओवर में 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं तीसरे ओवर में दिल्ली को पहला झटका लगा। तीसरे ओवर में जैक फ्रेजर मैगर्क 9 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं दिल्ली ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट भी गंवा दिया। मुंबई के खिलाफ मैच के हीरो रहे करुण नायर रन आउट हो गए। संदीप शर्मा के ओवर में नॉन स्ट्राइकर एंड से करुण नायर रन लेने के लिए दौड़ पड़े और बॉलर की ओर थ्रो कर दिया, संदीप शर्मा ने स्टंप्स को बॉल मारी और नायर को पवेलियन लौटना पड़ा। दो विकेट गिरने के बाद दिल्ली के रनों पर ब्रेक सा लग गया। केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने बीच के ओवरों में उम्मीदों के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं की। पावर प्ले के अंतिम चार ओवरों में मात्र 13 रन ही बने।
वहीं 13वें ओवर में दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा। जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल ने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। केएल राहुल के आउट होते ही अगले ही ओवर में अभिषेक पोरेल 49 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं पोरेल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए अक्षर पटेल ने तूफानी पारी खेली उन्होंने आउट होने से पहले 14 गेंदों में 34 रन बनाए। दिल्ली के लिए अंत के ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने तूफानी पारी खेली। 20 वें ओवर में दिल्ली ने 19 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने 49, केएल राहुल ने 38, ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 और कप्तान अक्षर पटेल ने 34 रन बनाए।