IPL 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन हमलों के बीच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। वहीं अब धर्मशाला में मौजूद खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए बीसीसीआई ने एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और स्टाफ को जल्दी और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए वंदे भारत ट्रेन का इंतजाम किया है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऊना है, जहां से दो समूहों में खिलाड़ी, स्टाफ और मैच अधिकारी ट्रेन से दिल्ली रवाना होंगे।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "हम ऊना से एक विशेष ट्रेन चला रहे हैं ताकि सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सके। अभी के लिए मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम को खाली करा लिया गया है। टूर्नामेंट का भविष्य कल की स्थिति देखने के बाद तय किया जाएगा। इस समय खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।"
पंजाब किंग्स की पारी के 11वें ओवर के दौरान धर्मशाला स्टेडियम में एक फ्लडलाइट टावर बंद हो गया। पहले तो लोगों को लगा कि यह तकनीकी समस्या है, लेकिन इसके बाद दो और टावर भी बंद हो गए। इसके बाद दर्शकों से स्टेडियम खाली करने को कहा गया। मैच को रद्द करने का फैसला तब लिया गया जब पाकिस्तान ने जम्मू के कई इलाकों पर हमला किया। इसके बाद फिर आईपीएल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जानकारी दी कि मैच रद्द कर दिया गया है।
गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से जम्मू में रॉकेट दागे गए। इसके अलावा एक पाकिस्तानी ड्रोन ने जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाया। जवाब में भारतीय लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने आ रहे रॉकेटों को सफलतापूर्वक रोक लिया।
58 मुकाबले खेले जा चुके हैं
आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें धर्मशाला में रद्द हुआ मैच भी शामिल है। जब टूर्नामेंट को रोका गया, तब लखनऊ, हैदराबाद, अहमदाबाद, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और जयपुर में अभी 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मैच बाकी थे। इनमें कोलकाता में होने वाला फाइनल मैच भी शामिल था।