GT vs SRH Pitch Report: प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने के लिए उतरेगी हैदराबाद, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
GT vs SRH Pitch Report: 2 मई को IPL 2025 का 51वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ हैदराबाद ने लगातार पांच हार के बाद अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है तो वहीं गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करने पड़ा है। हैदराबाद के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है।
हैदराबाद और गुजरात के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला खेला जाएगा।
Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। आईपीएल में फिलहाल रिवेंज वीक चल रहा है और इसी के साथ टूर्नामेंट भी काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है। सभी टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए अब हर हाल में जीत की जरूरत है। वहीं 2 मई को IPL 2025 का 51वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ हैदराबाद ने लगातार पांच हार के बाद अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की है तो वहीं गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करने पड़ा है। हैदराबाद के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है।
गुजरात टाइटन्स और SRH के बीच ये मैच, 2 मई को शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में में खेला जाएगा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं गुजरात और हैदराबाद में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि गुजरात टाइटंस और SRH के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें गुजरात टाइटंस की टीम काफी आगे नजर आती है। गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 6 मुकाबले हुए हैं, जिनमें SRH ने 1 और GT ने 4 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के रहा है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो गुजरात टाइटंस का हाईएस्ट स्कोर 199 और हैदराबाद का 195 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में SRH का गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे कम स्कोर 154 रन है।
हैदराबाद की प्लेइंग 11
सबसे पहले बता कर लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग 11
SRH की संभावित प्लेइंग 11 में पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर या राहुल चाहर
हैदराबाद की ओर ट्रैविस हेड निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें भारतीय स्टार अभिषेक शर्मा उनका साथ देने आएंगे। हांलाकि इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला पिछले तीन मैचों से खामोश है। वहीं नंबर तीन पर ईशान किशन आएंगे वहीं नीतीश कुमार रेड्डी चौथे और हेनरिक क्लासेन पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
ट्रैविस हेड (बैट्समैन)
अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)
ईशान किशन (बैट्समैन)
हेनरिक क्लासेन (बैट्समैन)
नितीश कुमार रेड्डी (ऑलराउंडर)
अभिनव मनोहर (बैट्समैन)
पैट कमिंस (बॉलर)
हर्षल पटेल (ऑलराउंडर)
मोहम्मद शमी (बॉलर)
जिशान अंसारी (बॉलर)
राहुल चाहर (बॉलर)
गुजरात की प्लेइंग 11
अब बात कर लेते हैं गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन के बारे में
GT की संभावित प्लेइंग 11 में गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, वॉशिंगटन संदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि महिपाल लोमरोर और ईशांत शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
IPL 2025 के अपने दसवें मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर शाहरुख खान और पांचवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है।
GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:
कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)
विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)
साई सुदर्शन (बैट्समैन)
राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)
वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)
राशिद खान(बॉलर)
शाहरुख खान (बैट्समैन)
मोहम्मद सिराज (बॉलर)
कैगिसो रबाडा (बॉलर)
प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)
जानें पिच रिपोर्ट
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की सतह आम तौर पर सपाट होती है और बाउंस सही होता है, जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर आम तौर पर बल्लेबाजों को फायदा होता है। अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है और वो अच्छे विकेट भी निकाल लेते हैं। हांलाकि इस सीजन में यहां खेले गए चार मुकाबलों में बहुत बड़ा स्कोर देखने को मिला है। तीन मुकाबलों में तो स्कोर 200 के पार पहुंचा है।
अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 38 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 17 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 20 मैच जीते। 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।
कैसा है अहमदाबाद का वेदर रिपोर्ट
अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 2 मई को होने वाले IPL के इस 51वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, मैच शुरू होने तक बारिश की संभावना केवल 0 प्रतिशत है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।