IPL 2025 Prize Money: आरसीबी को मिले ₹20 करोड़, बाकी टीमों और खिलाड़ियों की कितनी हुई कमाई, देखें पूरी प्राइज मनी लिस्ट

IPL 2025 Prize Money: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार को अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अपना पहला खिताब जीता। आईपीएल 2025 जीतने पर RCB को 20 करोड़ रुपये मिले की ईनामी राशि मिलेगी। जबकि पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप समेत बाकी सभी इंडिविजुअल विजेताओं को 10-10 लाख रुपये की राशि दी गई

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 1:20 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 Prize Money: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की

IPL 2025 Prize Money: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मंगलवार को अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर अपना पहला खिताब जीता। यह जीत RCB के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसमें विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन की अहम पारी खेली और वे अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

इसके जवाब में पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर महज 184 रन ही बना सकी। रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। PBKS ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन पावरप्ले के बाद उसके शीर्षक्रम के लगातार आउट होते गए। RCB की ओर से क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर मैच का रुख मोड़ दिया। पंजाब अंत में छह रन से पिछड़ गया और आखिरकार बैंगलोर ने अठारह साल बाद आईपीएल ट्रॉफी जीती।

आईपीएल 2025 जीतने पर RCB को 20 करोड़ रुपये मिले की ईनामी राशि मिलेगी। जबकि पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप समेत बाकी सभी इंडिविजुअल विजेताओं को 10-10 लाख रुपये की राशि दी गई।


आइए IPL 2025 की प्राइज मनी से जुड़ी पूरी डिटेल को जानते हैं-

आईपीएल 2025 के विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 20 करोड़ रुपये मिले

आईपीएल 2025 के उपविजेता पंजाब किंग्स (PBKS) को 12.5 करोड़ रुपये मिले

क्वालीफायर 2 में पहुंचकर तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपये मिले

एलिमिनेटर में पहुंचकर चौथे स्थान पर रही गुजरात टाइटन्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले

अब आते हैं व्यक्तिगत पुरस्कार और उसके प्राइज मनी पर-

  • IPL 2025 के ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन को 10 लाख रुपये मिले
  • IPL 2025 पर्पल कैप विजेता प्रसिद्ध कृष्णा को 10 लाख रुपये मिले
  • IPL 2025 इमर्जिंग प्लेयर विजेता साई सुदर्शन को 10 लाख रुपये मिले
  • IPL 2025 मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर सूर्यकुमार यादव को 15 लाख रुपये मिले
  • सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का खिताल वैभव सूर्यवंशी को मिला है उन्हें 10 लाख रुपये के साथ एक टाटा कर्व कार मिली
  • फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन का ईनाम साई सुदर्शन को मिला है और उन्हें 10 लाख रुपये मिले
  • बेस्ट कैच का अवार्ड कामिंडू मेंडिस को दिया गया है, जिन्हें 10 लाख रुपये मिले
  • सबसे ज्यादा डॉट बॉल का ईनाम मोहम्मद सिराज को मिला है और उन्हें भी 10 लाख रुपये मिले
  • सुपर सिक्स का अवार्ड निकोलस पूरन को मिलेगा, जिन्हें 10 लाख रुपये मिले
  • फोर ऑफ द सीजन का अवार्ड साई सुदर्शन ने अपने नाम किया है, उन्हें 10 लाख रुपये मिले
  • फेयरप्ले अवॉर्ड एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ले गई है, जिसे 10 लाख रुपये मिले
  • पिच और ग्राउंड का ईनाम दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड नई दिल्ली को मिला है, और उसे 50 लाख रुपये मिले

आरसीबी बनाम पीबीकेएस फाइनल में पुरस्कार विजेताओं की सूची

  • प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड क्रुणाल पांड्या को मिला और उन्हें 5 लाख रुपये मिले।
  • सुपर स्ट्राइकर का अवार्ड जितेश शर्मा के नाम गया और उन्हें 1 लाख रुपये मिले
  • फाइनल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाले क्रुणाल पांड्या 1 लाख रुपये मिले
  • सबसे ज्यादा चौके का ईनाम प्रियांश आर्य के खाते में गया और उन्ंहे 1 लाख रुपये मिले
  • फैंटेसी किंग का अवार्ड शशांक सिंह को मिला और उन्हें इसके लिए 1 लाख रुपये मिले
  • सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवार्ड भी शशांक सिंह ने जीता और उन्हें इसके लिए भी 1 लाख रुपये मिले

इनामी राशि में भारी इजाफा

IPL 2025 की इनामी राशि की तुलना अगर 2008 के पहले आईपीएल से करें, तो इसमें काफी बड़ा इजाफा हुआ है। उस समय विजेता टीम को 4.8 करोड़ रुपये और उपविजेता को 2.4 करोड़ रुपये दिए गए थे। अब यह रकम बढ़कर क्रमशः ₹20 करोड़ और ₹12.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें- IPL Final: आंखों में आंसू और पत्नी अनुष्का का साथ...जीत के बाद विराट कोहली ने किया ये बड़ा ऐलान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 04, 2025 1:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।