IPL Final: आंखों में आंसू और पत्नी अनुष्का का साथ...जीत के बाद विराट कोहली ने किया ये बड़ा ऐलान

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 1:22 AM
Story continues below Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 18 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है।

IPL 2025 Final : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 18 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है। आईपीएल 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत लिया है। आखिरकार विराट कोहली भी आईपीएल चैंपियन बन गए हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में आरसीबी ने पंजाब को छह रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए थे। क्रुणाल पंड्या, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार के यादगार स्पैल के दम पर बेंगलुरु ने 190 रन के स्कोर को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

फाइनल में पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी आईपीएल चैंपियन बनने वाली आठवीं टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बन चुकी हैं।

जीत के बाद इमोश्नल हुए विराट


वहीं इस जीत के बाद विराट कोहली की आंखों में आंसू बहने लगे। आईपीएल में विराट कोहली को पहली बार इतना इमोशनल देखा गया। मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का से मुलाकात की और वो उनसे गले मिलकर रोने लगे। जीत के बाद विराट ने कहा कि, "यह जीत जितनी फैंस के लिए है, उतनी ही हमारी टीम के लिए भी। हमें 18 साल हो गए हैं इसका इंतजार करते हुए। मैंने इस टीम के लिए अपना सबकुछ दिया। मैंने अपना सबकुछ लगा दिया। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन आएगा। मैं जबतक आईपीएल खेलूंगा, आरसीबी के लिए ही खेलूंगा।"

 बच्चे की तरह चैन से सोऊंगा...

उन्होंने आगे कहा, "जब आखिरी गेंद डाली गई, मैं खुद को रोक नहीं सका और भावुक हो गया। एबी डिविलियर्स ने इस टीम के लिए जो किया, वो बेमिसाल है। मैच से पहले मैंने उनसे कहा था – ये मैच भी आपका है और मैं चाहता हूं कि आप हमारे साथ इस पल का जश्न मनाएं। जब तक आईपीएल खेल रहा हूं, इसी टीम के लिए खेलूंगा। आज की रात मैं किसी बच्चे की तरह चैन से सोऊंगा।"

कही ये बड़ी बात

विराट ने आगे कहा कि, "अब मेरे पास इस खेल को खेलने के लिए बहुत ज्यादा साल नहीं बचे हैं। हम सबके पास एक आखिरी तारीख होती है, और उससे पहले मैं अपना हर पल, हर कोशिश झोंक देना चाहता हूं। शुक्र है भगवान का कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया। मेरे बारे में पहले ही बहुत कुछ कहा जा चुका है। लेकिन यह जीत बैंगलोर के लिए है। यह मेरे करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है।"

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के हीरो क्रुणाल पंड्या रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 शिकार किए। यश दयाल, जॉश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 04, 2025 12:20 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।