इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) खेला जाएगा। ये मुकाबला कल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स जीत की कोशिश करेगी, जबकि बेंगलुरु की टीम भी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
पंजाब और आरसीबी दोनों ही टीमें ये मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी, जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उस टीम की आईपीएल की ये पहली ट्रॉफी होगी। जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी भी दिया जाएगा। आईए जानते हैं आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने पर कितना प्राइम मनी मिलेगा।
अभी तक आईपीएल गवर्निंग कमेटी ने आईपीएल 2025 के विनर टीम और रनर-अप को कितने पैसे दिए जाएंगे इसकी कोई ऑफिशियल तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, जो टीम फाइनल मुकाबला जीतेगी उसे लगभग 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं, हारने वाली यानी उपविजेता टीम को करीब 13 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। क्वालीफायर टीम 7 करोड़ और एलिमिनेटर टीम को 6.5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। यह इनामी रकम पिछले कुछ वर्षों से लगभग समान ही रही है और 2022 से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
किसको-किसको मिलती है प्राइज मनी
आईपीएल में हर सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खास इनाम दिए जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप के साथ 10 लाख रुपये की इनामी राशि भी दी जाएगी। वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप के साथ 10 लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। वहीं 'मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर', 'सुपर स्ट्राइकर', 'पावर प्लेयर', 'मैक्सिमम सिक्स' और 'गेम चेंजर' जैसे टाइटल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी दी जाती है।