IPL 2025 Final: RCB या पंजाब...कौन सी टीम पहली बार थामेगी आईपीएल ट्रॉफी, मैच से पहले ये आंकड़ें बता रहे पूरी कहानी

IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: आरसीबी की बात करें तो इस टीम आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया पर तीनों ही खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस बार आरसीबी फाइनल को जीत कर पहली बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी

अपडेटेड Jun 02, 2025 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
RCB vs PBKS IPL 2025 Final : एक दिन बाद आईपीएल का एक नया विजेता मिलेगा।

IPL 2025 Final, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings : आरसीबी और पंजाब किंग्स के फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था अब वो आ गई है। IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और आरसीबी (RCB) की भिड़ंत होगी। पिछले 70 दिनों से जारी आईपीएल 2025 का विनर मिलने में 24 घंटे से भी कम का वक्त बचा है। एक दिन बाद हमें आईपीएल 2025 का एक नया विजेता मिलेगा। ये आईपीएल फाइनल इसलिए भी खास है क्योंकि, दोनों ही टीम पिछले 18 सालों से अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही हैं। क्वालीफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को मात देकर पंजाब किंग्स को फाइनल का टिकट मिला।

आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये खिताबी मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। तो चलिए फाइनस से पहले जानते हैं PBKS या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का ऐसा है फाइनल का रिकॉर्ड


सबसे पहले नजर डालते हैं पंजाब और आरसीबी के रिकॉर्ड्स पर। पंजाब की टीम 18 सीजन में सिर्फ दूसरी बार फाइनल में जगह बना पाई है। इससे पहले साल 2014 में पंजाब ने आईपीएल का फाइनल खेला था, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं 2008 में पंजाब को सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के कप्तान आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले कप्तान भी बन गए हैं, जिन्होंने तीन टीमों दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया है।

वहीं आरसीबी की बात करें तो इस टीम आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया पर तीनों ही खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। फाइनल के अलावा टीम ने 10 बार प्लेऑफ में भी जगह बनाई है। वहीं इस बार आरसीबी फाइनल को जीत कर पहली बार आईपीएल का खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड

अब बात करते हैं दोनों ही टीमों के इस सीजन में किए गए प्रदर्शन के बारे में। दोनों ही टीमों ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। वहीं प्लेऑफ में पंजाब ने एक मुकाबाला गंवाया तो वहीं दूसरे मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाया। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में 9 जीत, 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। क्वालीफायर-1 जीतकर आरसीब ने सीधे फाइनल में जगह बनाया है। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड का रिकॉर्ड देखें तो वो उसमें भी दोनों टीम में कांटे की टक्कर नजर आती है। आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 18 में RCB और PBKS ने 18 में जीत दर्ज की है।

कौन होगा आरसीबी का कप्तान

फाइनल में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ही होंगे तो वहीं आरसीबी की कप्तानी को लेकर थोड़ा पसोपेश है। अपने दो आखिरी लीग मुकाबलों में आरसीबी ने रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा को कप्तान बनाया था। रजत पाटिदार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलते नजर आए थे। हांलाकि क्वालीफायर-1 में रजत पाटिदार ने ही कप्तानी की थी। वहीं इस मैच में भी आरसीबी इसी प्लानिंग के साथ उतर सकती है। आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं आरसीबी की प्लेइंग 11 के बारे में

सबसे पहले जान लेते हैं RCB की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में- फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा शामिल हो सकते हैं। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में रजत पाटीदार या रसिख सलाम खेल सकते हैं।

IPL 2025 फाइनल में आरसीबी की ओर से विराट कोहली, धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। वहीं रजत पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCB जितेश शर्मा को भेज सकती है।

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं

विराट कोहली (बैट्समैन)

फिल साल्ट (बैट्समैन)

लियाम लिविंगस्टोन (बैट्समैन)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

मयंक अग्रवाल (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

रोमारियो शेफर्ड (ऑल राउंडर)

भुवनेश्वर कुमार (बॉलर)

सुयश शर्मा (बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

अब जान लेते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में

पंजाब की प्लेइंग 11 में - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशक और अर्शदीप सिंह शामिल हो सकते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर : हरप्रीत बरार और युजवेंद्र चहल।

पंजाब की तरफ से इस बड़ा मैच में प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। चौथे नंबर पर शशांक सिंह और पांचवे नंबर पर जोश इंग्लिस बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)

प्रभसिमरन सिंह (बैट्समैन)

शशांक सिंह (बैट्समैन)

प्रियांश आर्या (बैट्समैन)

जोश इंग्लिस (बैट्समैन)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

काइल जैमीसन (बॉलर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

विजयकुमार विशक (बॉलर)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सात पिच हैं। यहां की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है। इस सीजन यहां कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं और ऐसा ही कुछ इस बड़े मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है। इस मैदान के आंकड़े बताते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को अधिक सफलता मिली है। ऐसे में टॉस जीतकर कोई भी कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उनके लिए 200+ रन से अधिक का स्कोर एक अच्छा स्कोर हो सकता है। हांलाकि पंजाब ने क्वालीफायर-2 में 200 रन आसानी से चेज कर लिया था।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 22 मैच जीता है। टॉस के हिसाब से रिजल्ट की बात करें तो टॉस जीतने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं। वहीं हारने वाली टीम ने 23 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस मैदान पर हाइएस्‍ट स्‍कोर 243 है जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था।

वेदर रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में 3 जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला फाइनल बारिश से प्रभावित हो सकता है। 3 जून को यहाँ बारिश की संभावना 20 प्रतिशत है। सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है और मैच के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है। अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच में बारिश खलल डालती है तो फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। अगर बारिश के कारण मैच रुकता है या शुरू ही नहीं हो पाता तो 4 जून को मैच खेला जाएगा।

Rajat Kumar

Rajat Kumar

First Published: Jun 02, 2025 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।