Credit Cards

IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें पूरी प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

KKR vs LSG Match 19 : IPL के इस सीजन में KKR ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। कुछ यही हाल LSG का भी है, उसने भी अब तक 4 मैच खेले और दो में जीत, दो में हार का मुंह देखना पड़ा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी

अपडेटेड Apr 07, 2025 पर 2:35 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानें पूरी प्लेयिंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक सबकुछ

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में दिनों दिन रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 19वीं मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सपुर जाइंट्स के बीच कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच पहले 6 अप्रैल रविवार को खेला जाना था, लेकिन बाद में इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया और इसे मंगलवार 8 अप्रैल दोपहर 3.30 बजे के लिए रिशेड्यूल किया गया। IPL के इस सीजन में KKR ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। कुछ यही हाल LSG का भी है, उसने भी अब तक 4 मैच खेले और दो में जीत, दो में हार का मुंह देखना पड़ा। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ की टीम काफी आगे नजर आती है। KKR और LSG के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें लखनऊ ने 3 और कोलकाता ने 2 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।


इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 235 और लखनऊ का 210 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में कोलकाता का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर 101 रन, तो LSG का 137 रहा है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की। KKR इस सीजन में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है, तो LSG की कमान ऋषभ पंत के हाथों में हैं।

KKR की Playing 11 में सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा। जबकि अंगकृष रघुवंशी बतौर इम्पैक्ट खेलेंगे।

क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11 में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए गए हैं। वे पिछले दो मैचों में अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं और इस मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

सुनील नरेन (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (बैटर)

कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)

वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर)

रिंकू सिंह (बैटर)

मोइन अली (ऑल राउंडर)

आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)

रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)

हर्षित राणा (बॉलर)

वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)

वैभव अरोड़ा (बॉलर)

LSG की Playing 11 में एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह, आकाश दीप, अवेश खान। जबकि रवि बिश्नोई बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे।

LSG की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

एडेन मार्कराम (बैटर)

मिशेल मार्श (ऑल राउंडर)

निकोलस पूरन (बैटर)

कप्तान ऋषभ पंत (विकेटकीपर बैटर)

आयुष बडोनी (ऑल राउंडर)

डेविड मिलर (बैटर)

अब्दुल समद (ऑल राउंडर)

शार्दुल ठाकुर (ऑल राउंडर)

दिग्वेश सिंह (बॉलर)

आकाश दीप (बॉलर)

अवेश खान (बॉलर)

कैसी होगी पिच?

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर काफी विवाद हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस खूबसूरत स्टेडियम में दो अलग-अलग तरह की पिच तैयार हैं। एक हाई-स्कोरिंग पिच है, जो हाल के सालों में इस ऐतिहासिक वेन्यू पर ज्यादा आम रही है। दूसरी ओर, दूसरी पिच स्पिनरों को ज्यादा मदद करती है। पिछले गेम में, KKR ने सनराइजर्स को 120 रन पर आउट करने से पहले 6 विकेट नुकसान पर 200 रन बनाए थे। आगे की ओर तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी स्विंग थी। स्पिनरों को मदद मिल रही थी, लेकिन यह किसी भी तरह से टर्नर नहीं थी। कप्तानों के लिए मैच से पहले पिच को सही ढंग से पढ़ना और उसके अनुसार योजना बनाना अहम होगा।

वेदर रिपोर्ट

अब जान लेते हैं, मौसम का मजिाज, तो KKR बनाम LSG मैच में बारिश के कारण कैसी भी रुकावट की कोई आशंका नहीं है, क्योंकि मैच के दिन कोलकाता में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

MI vs RCB: मुंबई और आरसीबी के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें मुकाबले में किसका पलड़ा रहेगा भारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।