IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन कर दिया है। वहीं अब आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल को शुरू करवाने की योजना बना रहा है। वहीं मैच के फाइनल वेन्यू में भी बदलाव किया जा सकता है। बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से 9 मई को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन करने का ऐलान किया था।
कोलकाता की जगह यहां हो सकता है फाइनल मुकाबला
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी सभी पक्षों के लिए समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते हैं कि टूर्नामेंट जल्द शुरू हो। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के आयोजन स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन बारिश की वजह से आईपीएल 2025 का फाइनल अब शायद कोलकाता से किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खिताब जीता था, जिसके बाद शहर को फाइनल मैच की मेजबानी के लिए चुना गया था।
आज जारी हो सकता है शेड्यूल
सूत्रों के मुताबिक, अभी प्ले-ऑफ मैचों के स्थानों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता में बारिश फाइनल मैच पर असर डाल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में कराया जा सकता है। इसके साथ ही सभी टीमों से अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है, क्योंकि टूर्नामेंट 16 या 17 मई से लखनऊ में दोबारा शुरू हो सकता है। आखिरी शेड्यूल सोमवार को जारी किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अब मैच चार स्थानों पर कराए जाएंगे और दिल्ली व धर्मशाला में आगे कोई मुकाबला नहीं होगा, क्योंकि इन दोनों स्टेडियमों से सभी सामान पहले ही हटा लिया गया है।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि, "अभी तक आईपीएल को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। बीसीसीआई के अधिकारी समाधान खोजने में जुटे हैं। सचिव, आईपीएल चेयरमैन और फ्रेंचाइजियों समेत सभी से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी फैसला सामने आ जाएगा और टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की पूरी कोशिश की जा रही है।"