Credit Cards

PBKS vs LSG Pitch Report: प्लेऑफ में अपनी जगह कन्फर्म करने उतरेगी पंजाब, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS Vs LSG Pitch Report: इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले पंजाब ने लखनऊ को करारी शिक्सत दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में धर्मशाला में ये पहला मुकालबा खेला जा रहा है।

अपडेटेड May 04, 2025 पर 12:26 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा

Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Prediction, IPL 2025: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने फाइनल के तरफ तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब तक 50 से मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की रेस से राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स की बाहर हो गई हैं। अब प्लेऑप की लड़ाई बाकी बचे आठ टीमों के बीच जारी है। वहीं प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने के लिए रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आपस में भीड़ेंगी। 4 मई को IPL 2025 का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले पंजाब ने लखनऊ को करारी शिक्सत दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में धर्मशाला में ये पहला मुकालबा खेला जा रहा है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

हेड टू हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें लखनऊ की टीम थोड़ी आगे नजर आती है, हांलाकि इस सीजन में खेले गए मैच में पंजाब ने लखनऊ को मात दी थी। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने 2 और LSG ने 3 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो लखनऊ का हाईएस्ट स्कोर 257 और पंजाब का 201 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में पंजाब का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर 133 रन है।

लखनऊ की प्लेइंग 11

LSG की संभावित प्लेइंग 11 में - ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दिग्वेश राठी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आवेश खान, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप। इम्पैक्ट के तौर पर एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव खेल सकते हैं।

पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एडेन मार्कराम और मिचेल मार्श ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आएंगे। डेविड मिलर चौथे और ऋषभ पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

लखनऊ की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

एडेन मार्कराम (बल्लेबाज)

मिचेल मार्श (बल्लेबाज)

निकोलस पूरन (बल्लेबाज)

आयुष बडोनी (बल्लेबाज)

ऋषभ पंत (विकेटकीपर-बल्लेबाज)

डेविड मिलर (बल्लेबाज)

दिग्वेश राठी (गेंदबाज)

रवि बिश्नोई (गेंदबाज)

प्रिंस यादव (ऑलराउंडर)

शाहबाज अहमद (ऑलराउंडर)

शार्दुल ठाकुर (ऑलराउंडर)

पंजाब की संभावित प्लेइंग 11

अब देखते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 - श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार। इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह।

पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने नंबर तीन पर आकर धुंआधार पारी खेली थी। ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो चौथे नंबर पर उनकी जगह शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

जोश इंग्लिस (विकेटकीपर और बैट्समैन)

युजवेंद्र चहल (बॉलर)

कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

शशांक सिंह (बैट्समैन)

प्रियांश आर्या (बैट्समैन)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (ऑल राउंडर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

हरप्रीत बरार (बॉलर)

नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)

कैसी होगी पिच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है। ये मैदान पिछले दस सालों से इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों की मेजबानी कर रहा है। इस सीजन 4 मई को धर्मशाला में आईपीएल का पहला मैच खेला है। दोनों टीमों के लिए यहां की पिच पूरी तरह से नई है। ऐसे में आइए यहां की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

एचपीसीए स्टेडियम की पिचों से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन वाइट बॉल फॉर्मेट में यहां हाई स्कोररिंग मैच देखने को मिलते हैं। आईपीएल 2023 सीजन के दौरान यहां कुल दो मुकाबले खेले गए थे, जो हाई स्कोरिंग मैच थे। इसलिए, उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के तीम मैचों के लिए इसी तरह की पिच होगी, जिसमें रन काफी बनेंगे। हांलाकि धर्मशाला के पिच पर टॉस जीतकर टीमें अक्सर बल्लेबाजी की ही फैसला करती हैं।

धर्मशाला वेदर रिपोर्ट

धर्मशाला में होने वाले पहले मैच में बारिश विलेन बन सकती है। मौसम विभाग ने 3 मई से 7 मई तक धर्मशाला में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यदि मौसम पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ, तो 4 मई को होने वाला पहला मैच प्रभावित हो सकता है। अगर किसी भी कारण मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट्स मिलेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।