Credit Cards

IPL 2025 SRH vs PBKS: हैदराबाद और पंजाब में से कौन किसे पछाड़ेगा? देखें प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025 SRH vs PBKS: SRH का इस सीजन में काफी बुरा हाल है, क्योंकि उसने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक मैच वो जीत पाई और चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं गुजरात और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी

अपडेटेड Apr 11, 2025 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 SRH vs PBKS: हैदराबाद और पंजाब में से कौन किसे पछाड़ेगा? देखें प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025 SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में लगातार हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 27वा मैच 12 अप्रैल शनिवार शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में PBKS ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से 3 में उसकी जीत हुई और 1 में हार। जबकि SRH का इस सीजन में काफी बुरा हाल है, क्योंकि उसने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ एक मैच वो जीत पाई और चार में उसे हार का मुंह देखना पड़ा और प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं गुजरात और लखनऊ में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

IPL 2025 SRH vs PBKS: हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए, तो इसमें गुजरात की टीम आगे नजर आती है। SRH और PBKS के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 23 मुकाबले हुए हैं, जिनमें हैदराबाद ने 16 और पंजाब ने सिर्फ 7 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।


इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 215 और पंजाब का 214 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ सबसे कम स्कोर 114 रन रहा, तो पंजाब का महज 119 रन रहा है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की। SRH इस सीजन में पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही है, तो PBKS की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में हैं।

SRH की प्लेइंग 11 में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, कप्तान पैट कमिंस, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं। जबकि अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, वियान मुल्डर इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

ट्रैविस हेड (बैटर)

अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)

इशान किशन (बैटर)

नितीश कुमार रेड्डी (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (बैटर)

अनिकेत वर्मा (बैटर)

कामिंडु मेंडिस (ऑल राउंडर)

कप्तान पैट कमिंस (बॉलर)

जीशान अंसारी (बॉलर)

जयदेव उनादकट (बॉलर)

मोहम्मद शमी (बॉलर)

PBKS की प्लेइंग 11 में प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

प्रियांश आर्य (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (बैटर)

कप्तान श्रेयस अय्यर (बैटर)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

नेहल वढेरा (बैटर)

ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)

शशांक सिंह (बैटर)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

लॉकी फर्ग्यूसन (बॉलर)

युजवेंद्र चहल (बॉलर)

IPL 2025 SRH vs PBKS: कैसी होगी पिच?

हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहा है। पिच बल्लेबाजों को आसानी से अपने शॉट लगाने में मदद करती है, जिससे हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। हैदराबाद में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए और स्कोरबोर्ड पर दबाव बनाने के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा। पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होगी और खेल आगे बढ़ने पर कुछ मदद मिल सकती है। जब बात तेज गेंदबाजों की आती है, तो यह सतह धीमी होने पर मददगार साबित होगी।

IPL 2025 SRH vs PBKS: वेदर रिपोर्ट

अब जान लेते हैं, मौसम का मजिाज, तो SRH बनाम PBKS मैच में फैंस को झटका लग सकता है, क्योंकि वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, दोपहर या शाम के समय हैदराबाद में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी। IMD ने बताया कि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।