Virat Kohli: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से मात दी। आरसीबी ने दिल्ली से अपनी हार का भी बदला लिया है। अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। बेंगलुरु ने 19वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा। जिसमें कोहली केएल राहुल की तरह सेलिब्रेशन करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहा विराट का सेलिब्रेशन
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के बाद कोहली ने केएल राहुल को ‘ये मेरा मैदान है’ सेलिब्रेशन को याद दिलाया। कोहली ने केएल राहुल के साथ हंसी मजाक करते हुए उनके बेंगलुरु में मनाए गए जश्न की याद दिलाई। कोहली ने राहुल के सामने उनके वायरल जश्न नकल करते हुए देखा गया। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। दिल्ली विराट कोहली का होम गांउड है। विराट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें इससे पहले दिल्ली और आरसीबी का मुकाबला 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था, यहां पर दिल्ली ने जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद केएल राहुल ने कांतारा मूवी के एक एक्ट को कॉपी करते हुए 'यह मेरा मैदान है' जश्न मनाया था।
कोहली के पास है ऑरेंज कैप
रविवार को दिल्ली में खेली गई अपनी 51 रनों की पारी की बदौलत, कोहली आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए। इस साल आरसीबी के लिए 10 मैचों में कोहली ने छह अर्धशतकों के साथ 443 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में उनके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 10 मैचों में मुंबई के लिए 427 रन बनाए हैं।
फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आरसीबी ने आईपीएल 2025 अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। बेंगलुरु की टीम ने अब तक 10 मैचों में 14 अंक हैं। अगर रजत पाटीदार की टीम अपने बाकी चार मैचों में से कम से कम एक जीत लेती है तो वे लगातार दूसरे सीजन के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।