IPL Purple Cap: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कल 3 जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इस मैच के बाद हमें आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का विजेता भी मिल जाएगा। फाइनल मुकाबला जीतने वाली टीम को एक ट्रॉफी के साथ-साथ कैश अवॉर्ड भी दिया जाता है। इसके साथ ही दो और अवार्ड भी दिए जाते हैं, जिसका नाम है पर्पल कैप और ऑरेंज कैप। ये अवॉर्ड आईपीएल के पूरे टूर्नामेंट में जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाए होते है, उनको मिलता है। वहीं ऑरेंज कैप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलता है।
IPL खत्म होने के बाद जिसके नाम सबसे ज्यादा विकेट होते हैं उसको पर्पल कैप दिया जाता है। आईपीएल की 10 में से 8 टीमों का सफर खत्म हो गया है, दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में आईए जानते हैं इस साल पर्पल कैप किसको मिल सकता है।
प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस)
गुजरात टाइटंस का आईपीएल में सफर खत्म हो गया है। वहीं गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे है। प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 मैच में 8.27 की इकोनमी से कुल 25 विकेट चटकाए है। इसमें इसकी सबसे बेस्ट पारी 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट है।
नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थी। चेन्नई की टीम प्वांइट्स टेबल में सबसे नीचे है। वहीं चेन्नई के गेंद गेंदबाज नूर अहमद पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे दूसरे स्थान पर है। नूर ने 14 मैचों में 8.16 की इकोनॉमी से कुल 24 विकेट चटकाए है। 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट इनकी बेस्ट परफॉर्मेंस है।
ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)
मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का सफर क्वालीफायर-2 मुकाबले में पंजाब से हारकर खत्म हो गया। वहीं मुंबई के ट्रेंट बोल्ट पर्पल कैप की रेस में तीसरे स्थान पर है। ट्रेंट बोल्ट ने 16 मैचों में 8.90 की इकोनॉमी से कुल 22 विकेट चटकाए है। वहीं इनका बेस्ट स्पैल 26 रन देकर 4 विकेट है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं आरसीबी के गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर है। जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 के 11 मैचों में 8.30 की इकोनमी से कुल 21 विकेट चटकाए है। वहीं आरसीबी को अभी एक मैच खेलना है ऐसे में जोश हेजलवुड पास एक मौका है वह 4 विकेट लेकर पर्पल कैप को अपने नाम कर सकते हैं।
साई किशोर (गुजरात टाइटंस)
गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई से हारकर बाहर हो गई है। वहीं गुजरात के गेंदबाज साई किशोर पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर है। साई ने 15 मैचों में 9.24 की इकोनमी से कुल 19 विकेट चटकाए है। इनका बेस्ट स्पैल 30 रन पर 3 विकेट है।