Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने रविवार रात क्वालीफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून मंगलावर को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस हार के साथ मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 का सफर यहीं खत्म हो गया। मुंबई ने पंजाब को 204 रन का टारगेट दिया था। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई।
श्रेयस अय्यर मैच विनिंग छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। जीत के बाद वे काफी शांत नजर आए और कोई बड़ा जश्न नहीं मनाया। वहीं मैच के बाद वह साथी खिलाड़ी शशांक सिंह पर नाराज होते दिखे। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफा वायरल हो रहा है। आईए जानते हैं क्या है पूरा माजरा।
वारयल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद श्रेयस अय्यर शशांक सिंह पर नाराज हो गए और गुस्से में उन्होंने कहा कि वे उनसे बात न करें। श्रेयस ने शशांक से हाथ भी नहीं मिलाया। दरअसल,पंजाब के कप्तान श्रेयस के गुस्सा करने की वजह शशांक का रन आउट है। दरअसल, पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला जब आखिरी ओवरों में पहुंचा तो पंजाब किंग्स दबाव में थी और हर रन कीमती था। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। शशांक रन लेते समय दौड़ते समय सुस्ती दिखाई जिससे पर रन आउट हो गए। उस समय पंजाब को 21 गेंदों में 35 रन चाहिए थे और उनके पास 6 विकेट बचे थे।
ट्रेंट बोल्ट की एक लो फुल टॉस पर शशांक ने मिड-ऑन की ओर शॉट खेला और नॉन-स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ पड़े। लेकिन हार्दिक पांड्या ने तुरंत गेंद पकड़ी और सीधे स्टंप पर हिट कर दिया, जिससे शशांक आउट हो गए। शशांक 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
2014 के बाद पहली बार फाइनल में
शशांक के रन आउट होने से भले ही मैच में थोड़ी टेंशन बढ़ गई थी, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच की कमान संभाले रखी और टीम को जीत तक पहुंचाया। पंजाब किंग्स 2014 के बाद पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। तब टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था और फाइनल में उन्हें कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था।