IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को मात्र 2 रन से आरसीबी ने अपने नाम किया। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। वहीं मैच के दौरान एक बड़ा विवाद हो गया, जिससे फैंस काफी नाराज दिखे। ये विवाद डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद समय पर रिव्यू नहीं लेने पर हुआ। जब ब्रेविस ने रिव्यू मांगा तो अंपायर ने कहा कि समय निकल गया है और उन्हें वापस जाना पड़ा। अंपायर के इस फैसले पर इरफान पठान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, "टाइमर हो या न हो, लेकिन ब्रेविस के खिलाफ यह बहुत खराब फैसला था।" इस जीत के बाद आरसीबी के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं और अब वो पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर हैं। दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यह घटना तब हुई जब चेन्नई सुपर किंग्स 214 रन का पीछा कर रही थी। उस वक्त सीएसके जीत के काफी करीब थी और आखिरी चार ओवर में सिर्फ 43 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे बाद से मैच थोड़ा आरसीबी की तरफ हो गया।
लुंगी एनगिडी आरसीबी की ओर से 17वां ओवर डालने के लिए बुलाया गया। जडेजा ने पहली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद एनगिडी ने अगली गेंद पर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। एनगिडी ने आयुष म्हात्रे को 94 रन पर आउट कर दिया और जडेजा के साथ 114 रन की साझेदारी तोड़ दी। एनगिडी ने अगली ही गेंद पर फिर से विकेट लिया। इस बार उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को एलबीडब्लू किया। अंपायर नितिन मेनन ने ब्रेविस को आउट दे दिए। उस वक्त ब्रेविस और जडेजा रन लेने में इतने व्यस्त थे कि शायद उन्हें अंपायर का फैसला दिखा ही नहीं। उन्होंने दो रन पूरे किए और फिर दोनों ने थोड़ी बात की। उसके बाद ब्रेविस ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
ब्रेविस का रिव्यू मंजूर नहीं हुआ क्योंकि वह 15 सेकंड के अंदर अपील नहीं कर पाए थे। अंपायर ने साफ बताया कि समय निकल चुका है। जडेजा और ब्रेविस की अंपायर से इस फैसले को लेकर थोड़ी बहस भी हुई। पवेलियन लौटने से पहले ब्रेविस ने अंपायर मेनन से इस बारे में थोड़ी बातचीत भी की। डीआरएस लेते समय स्क्रीन पर टाइमर दिखता है ताकि बल्लेबाज 15 सेकंड में रिव्यू ले सकें। लेकिन इस मैच में टाइमर नहीं दिखा और ब्रेविस को भी पता नहीं चला। जब ब्रेविस ने रिव्यू मांगा, तो अंपायर ने कहा कि समय निकल गया है और उन्हें वापस जाना पड़ा। पवेलियन पहुंचने के बाद ब्रेविस ने एक और अधिकारी से बात की। थोड़ी देर बाद टीवी रिप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी यानी वो आउट नहीं थे। आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स यह मैच सिर्फ दो रन से हार गई।