Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में लगातार मैच हार रही मुंबई इंडियंस की टीम को रविवार को बड़ी खुशखबरी मिली है। मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि, 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में बुमराह के खेलने की संभावना कम है। क्योंकि वे हाल ही में चोट से उबरे हैं। बता दें बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें जनवरी में करीब पांच हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी थी। इसी वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए। पीठ की सर्जरी के बाद बुमराह ने बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू किया। पिछले कुछ हफ्तों में बुमराह ने धीरे-धीरे गेंदबाजी की प्रैक्टिस बढ़ाई। आखिरी फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद बुमराह को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने खेलने की इजाजत दे दी।
मुंबई इंडियंस ने शेयर किया वीडियो
मुंबई इंडियंस ने रविवार को इंस्टाग्राम पर गेम ऑफ थ्रोन्स थीम वाला एक वीडियो पोस्ट कर बुमराह की वापसी का ऐलान किया। इस वीडियो का टाइटल 'दहाड़ने के लिए तैयार।' था। इस वीडियो की शुरुआत में बुमराह की पत्नी संजना गणेशन अपने बेटे अंगद से कहानी सुनाते हुए दिखाई दी है। वीडियो में वह कहती हैं, "साल 2013 में एक नन्हा शावक इस मैदान में आया था। यह मैदान रनों, चौकों और छक्कों से भरा हुआ था। जब सब डरते थे, उसने हिम्मत दिखाई। इन सालों में उसने कई मुकाबले लड़े, कभी जीत हासिल की, कभी हार मिली, लेकिन हार नहीं मानी। इन लड़ाइयों के निशान उसके शरीर पर रह गए, लेकिन उन्होंने उसे कमजोर नहीं किया। जो कभी शावक था, अब शेर बन चुका है और अब शेर लौट आया है। फिर से जंगल का राजा बनने के लिए।”
जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने 2013 में डेब्यू किया था और तभी से वो मुंबई इंडियंस (MI) की गेंदबाजी के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्होंने अब तक 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के लिए जसप्रीत बुमराह का जल्दी फिट होकर मैच खेलान बहुत जरूरी है। इस सीजन में मुंबई ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में हार और 1 में जीत मिली है।