Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में लगातार मैच हार रही मुंबई इंडियंस की टीम को रविवार को बड़ी खुशखबरी मिली है। मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं। हालांकि, 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में बुमराह के खेलने की संभावना कम है। क्योंकि वे हाल ही में चोट से उबरे हैं। बता दें बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को पीठ में चोट लग गई थी।