KKR vs GT Pitch Report: जीत के पटरी पर वापस लौटने उतरेगी केकेआर, गुजरात से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी
KKR vs GT Pitch Report: IPL का 39वां मैच 21 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन ही मैचों में जीत दर्ज की है और चार मैच में हार। वहीं गुजरात टाइटंस ने भी अपना पिछला मैच गंवाया है
KKR vs GT: IPL का 39वां मैच 21 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा
KKR vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने आधे सफर को पूरा कर चुका है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल 2025 के सीजन में फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं IPL का 39वां मैच 21 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में GT ने अब तक 7 मैच खेले, जिसमें से 5 में उसकी जीत हुई और 2 में हार। जबकि केकेआर ने अब तक 7 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 4 मुकाबलों में हार हुई है।
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन ही मैचों में जीत दर्ज की है और चार मैच में हार। पिछले मैच में केकेआर को पंजाब ने एक रोमांचक मुकाबले में मात दी थी। वहीं गुजरात टाइटंस अपना पिछला मैच जीत कर यहां आई है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स या गुजरात टाइटंस में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि केकेआर और GT के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 4 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो गुजरात की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 4 मैचों में से 1 बार केकेआर विनर रही है, जबकि 2 मैच में गुजरात टाइटंस की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा भी है जिसका कोई रिजल्ट नहीं आया।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो कोलकाता नाइट राइडर्स का हाईएस्ट स्कोर 207 और गुजरात टाइटंस का 204 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो केकेआर का 148 और गुजरात टाइटंस का 156 रहा है।
आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 के बारे में
GT की संभावित प्लेइंग 11 में शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, साई किशोर, कैगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा। जबकि शाहरुख खान और महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
IPL 2025 के अपने आठवें मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर ग्लेन फिलिप्स और पांचवें नंबर पर राहुल तेवतिया को भेजा जा सकता है।
GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)
विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)
साई सुदर्शन (बैट्समैन)
राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)
वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)
राशिद खान(बॉलर)
ग्लेन फिलिप्स (ऑल राउंडर)
मोहम्मद सिराज (बॉलर)
कैगिसो रबाडा (बॉलर)
प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)
साई किशोर (बॉलर)
गुजरात के बाद अब बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन के बारे में
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती। वहीं केकेआर की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अंगकृष रघुवंशी आ सकते हैं।
गुजरात के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं।
KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
सुनील नरेन (ऑल राउंडर)
विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (बैटर)
कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)
वेंकटेश अय्यर (बैटर)
रिंकू सिंह (बैटर)
आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)
हर्षित राणा (बॉलर)
वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)
वैभव अरोड़ा (बॉलर)
एनरिक नॉर्टजे (बॉलर)
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये GT और KKR के बीच यह मैच कोलकाता को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
कैसी होगी पिच?
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। इस मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें है। यूं तो ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक यहां हुए दो मैचों में अच्छे खासे रन बने हैं जिसमें से एक में स्कोर 200 रनों तक पहुंचा है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों के लिए यहां अच्छी स्विंग थी। हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों का यहां नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिच स्पिनरों की भी मदद करती है और बाद में टर्न लेती है।
वेदर रिपोर्ट
अब जान लेते हैं, मौसम का मिजाज, तो KKR बनाम GT मैच में बारिश के कारण कैसी भी रुकावट की कोई आशंका नहीं है, क्योंकि मैच के दिन कोलकाता में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मैच के दौरान तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।