KKR vs SRH Highlights Score IPL 2025: हैदराबाद की हार की हैट्रिक, कोलकाता ने 80 रनों से दी मात - kkr vs srh live cricket score ipl 2025 online match kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad indian premier league scorecard update | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

APRIL 03, 2025/ 11:47 PM

KKR vs SRH Highlights Score IPL 2025: हैदराबाद की हार की हैट्रिक, कोलकाता ने 80 रनों से दी मात

KKR vs SRH Highlights Score IPL 2025: IPL 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से मात दी। केकेआर ने हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था। हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रनों पर ही ऑल आउट हो गई

Story continues below Advertisement

KKR vs SRH Highlights Score IPL 2025:  IPL 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। जो उनके लिए अच्छा नहीं रहा।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 200 रन बनाए। केकेआर ने हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था। लेकि

KKR vs SRH Highlights Score: केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से मात दी
APRIL 03, 202511:02 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया

IPL 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 80 रनों से मात दी। केकेआर ने हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया था। हैदराबाद की पारी 16.4 ओवर में 120 रनों पर ही सिमट गई।

APRIL 03, 202510:51 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को बैक-टू-बैक लेग झटके

सनराइजर्स हैदराबाद को बैक-टू-बैक झटके लग रहे हैं। पेट कमिंस के आउट होने के बाद सिमरजीत सिंह वापस पवेलियन लौट चुके हैं। पेट कमिंस 14 रन और सिमरजीत 0 पर आउट हुए। हैदराबादा का स्कोर 115 रन पर चार विकेट हैं

APRIL 03, 202510:44 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा सातवां झटका

15 ओवर में हैदराबाद एक और झटका लगा है। फिलहाल हैदराबाद की टीम ने अपने 7 विकेट खो दिए है। मैच में अपने नाम करने के लिए हैदराबाद को पांच ओवरों में 90 रनों की जरूरत है। हेनरिक क्लासेन के रूप में हैदराबाद को सातवां झटका लगा है।

APRIL 03, 202510:34 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद के हाथ से निकल रहा मैच

13 ओवर के बाद हैदाराबद ने 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं। फिलहाल हैदरबाद को जीत के लिए 42 गेंदों में  110 रनों की जरूरत है। इस समय क्रीज पर कप्तान पैट कमिंस और क्लासेन मौजूद हैं।

APRIL 03, 202510:26 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: मैच पर कोलकाता की पकड़ मजबूत

हैदराबाद को 6वां विकेट गिर गया है। अनिकेत वर्मा 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती  ने अनिकेत को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 11 ओवर बाद हैदराबाद का स्कोर 80/6 है।

APRIL 03, 202510:20 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद की आधी टीम लौटी पवेलियन

कोलकाता ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट गई है।  फिलहाल जीत के लिए हैदराबाद को 10 ओवर में 130 रनों की जरुरत है।

APRIL 03, 202510:16 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 138 रन

9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 63/4 है। हैदराबाद ने पॉवर प्ले में ही अपने तीन बड़े विकटे खो दिए थे। फिलहाल जीत के लिए हैदराबाद को 66 गेंदों पर 138 रनों की जरुरत है।

APRIL 03, 202510:12 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: मेंडिस-क्लासेन क्रीज पर

हेनरिक क्लासेन और कामिंदु मेंडिस क्रीज पर मौजूद है। कामिंदु मेंडिस 15 गेंदों पर 24 रन और हेनरिक क्लासेन 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 56 रन है।

APRIL 03, 202510:07 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा चौथा झटका

हैदराबाद को नीतीश कुमार रेड्डी के तौर पर चौथा झटका लगा है। नीतीश 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर कैट आउट हुए। 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 51 रन है

APRIL 03, 202510:01 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद का स्कोर

नितीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस क्रीज पर मौजूद है। नितीश कुमार रेड्डी 14 गेंदों पर 19 रन और कामिंदु मेंडिस 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन है।

APRIL 03, 20259:57 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर

5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 29 रन है। नितीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस क्रीज पर मौजूद है। नितीश कुमार रेड्डी 10 गेंदों पर 18 रन और कामिंदु मेंडिस 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।

APRIL 03, 20259:52 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर

4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 14 रन है। हैदराबाद को शुरुआत में तीन झटके लगे हैं। नितीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस क्रीज पर मौजूद है। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों का टारगेट दिया है।

APRIL 03, 20259:45 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 3 ओवर में गिरे तीन विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बैक-टू-बैक झटके लगे हैं। पहले तीन ओवर में ही हैदराबाद के तीन बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट चुके हैं। ट्रेविस हेड 4 रन, अभिषेक शर्मा 2 रन और ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हुए।

APRIL 03, 20259:35 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को लगा पहला झटका

टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है। ट्रेविस हेड 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर को पहली सफलता वैभव अरोड़ा ने दिलाया। 1 ओवर के बाद हैदराबादा का स्कोर एक विकेट पर 6 रन है।

APRIL 03, 20259:19 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 201 रन

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए है। सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 201 रनों की जरूरत है।

APRIL 03, 20259:05 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: वेंकटेश अय्यर की तूफानी फिफ्टी

वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों में ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई। वेंकटेश अय्यर 26 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। पेट कमिंस ने 19वां ओवर डाला, इस ओवर में कुल 21 रन आए। वेंकटेश अय्यर ने लगातार कुल 4 बॉउड्री लगाई। वें

APRIL 03, 20259:01 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर की तोबड़तोड़ बल्लेबाजी

केकेआर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 166 रन पर 4 विकेट है। 18वें ओवर में 17 रन आए। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।

APRIL 03, 20258:56 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 17वें ओवर में आए 15 रन

हर्षल पटेल की 17वीं ओवर में रिंकू सिंह ने बैक-टू-बैक चौके लगाए है। इस ओवर में कुल रन 15 आए हैं। वेंकटेश अय्यर 14 गेंदों पर 24 रन और रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 149 पर चार विकेट है।

APRIL 03, 20258:52 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर का स्कोर

वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने क्रीज पर मौजूद है। वेंकटेश अय्यर 14 गेंदों पर 18 रन और रिंकू सिंह 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। 16वां ओवर मोहम्मद शमी ने डाला, इस ओवर में शमी ने 12 रन बनाए। 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 134 रन है।

APRIL 03, 20258:45 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर

15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 122 रन पर चार विकेट है। वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए अभीतक 16 रनों की साझेदारी की है।

APRIL 03, 20258:40 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 14 ओवर बाद केकेआर का स्कोर 100 के पार

14 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 113 पर पहुंच गया है। फिलहाल केकेआर ने अपने चार विकेट गंलाव भी हैैं। केकेआर की ओर से इस समय क्रीज पर रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर मौजूद हैं।

APRIL 03, 20258:33 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: शानदार बल्लेबाजी कर रहे रघुवंशी आउट

12 ओवर के बाद बाद केकेआर का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। वहीं 13वें ओवर के चौथे गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे केकेआर के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी आउट हो गए हैं। रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। फिलहाल केकेआर का स्कोर 106/4

APRIL 03, 20258:25 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: केकेआर को बड़ा झटका

11वें ओवर में केकेआर को बड़ा झटका लगा है।  कप्तान अजिंक्य रहाणे को युवा गेंदबाद जिशान ने आउट कर दिया है। रहाणे ने 27 गेंदों में 38 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी मौजूद हैं। उन्होंने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए हैं।  कोलकाता का स्कोर 97/3 है।

APRIL 03, 20258:19 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: 10 ओवर के बाद बराबरी पर मुकाबला

10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 80 के पार पहुंच गया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे और अंगकृष रघुवंशी ने मोर्चा संभाल लिया है। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी पूरी हो गई है। 10 ओवर की समाप्ति पर कोलकाता ने 84  रन बना लिए हैं।

APRIL 03, 20258:11 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: मैच में केकेआर का कमबैक

शुरुआती दो झटकों के बाद केकेआर की टीम ने मैच में वापसी की है। आठ ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 71 रनों पहुंच गया है। क्रीज पर कप्तान रहाणे 29 तो अंगकृष रघुवंशी 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रह हैं।

APRIL 03, 20258:01 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: कप्तान रहाणे ने संभाला मोर्चा

पॉवर प्ले के बाद केकेआर का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। कप्तान रहाणे तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर तो वहीं अंगकृष रघुवंशी 16रन बनाकर खेल रहे हैं। 6 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 53/2 है।

APRIL 03, 20257:56 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: KKR की संभली पारी

पांच ओवर के बाद  केकेआर का स्कोर 35 के पार पहुंच गया है। कप्तान रहाणे 14 रन तो अंगकृष रघुवंशी 9 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। फिलहाल स्कोर 38/2 है।

APRIL 03, 20257:52 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: चार ओवर के बाद केकेआर का ये हाल

शुरुआती दो झटकों के बाद केकेआर की टीम थोड़ी संभली है। चार ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 26 पर पहुंच गया है। क्रीज पर कप्तान रहाणे और अंगकृष रघुवंशी मौजूद हैं।

APRIL 03, 20257:46 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: हैदराबाद के जाल में फंसी केकेआर

केकआर को दूसरा झटका लगा है। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन को आउट किया। पहला झटका क्विंटन डी कॉक के रूप में पहले ही केकेआर को लग चुका है। तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 17/2 है।

APRIL 03, 20257:40 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: KKR को लगा पहला झटका

क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद है। 2 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 14रन है। दूसरे ओवर के पहली ही गेंद पर नरेन ने पैट कमिंस को लंबा छक्का लगाया। वहीं ओवर के पांचवी गेंद पर कमिंस ने क्विंटन डी कॉक को आउट कर दिया।

APRIL 03, 20257:35 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: पहले ओवर में आए इतने रन

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला। मोहम्मद शमी ने इस ओवर में कुल 7 रन दिए। पहले ओवर के बाद केकेआर का स्कोर बिना किसी विकेट के 7 रन है।

APRIL 03, 20257:29 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: शुरू हुआ मुकाबला

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आ गई है। केकेआर की ओर से क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन पारी की शुरुआत करने आए है।

APRIL 03, 20257:18 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: KKR की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह

APRIL 03, 20257:13 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: SRH की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी

APRIL 03, 20257:04 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: पैट कमिंस ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। अजिंक्य रहाणे की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जा रहा है।

APRIL 03, 20256:58 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिनमें SRH ने 9 और KKR ने 19 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

APRIL 03, 20256:44 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन

एक तरफ हैदराबाद, 3 मुकाबलों में से एक जीत और पिछले दोनों मैच गंवा कर कोलकाता पहुंच रही है तो वहीं KKR भी 3 मैचों में 1 मैच में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है। वहीं पांइट्स टेबल की बात करें तो केकेआर 3 मैचों में 2 अंकों के साथ दसवें स्थान पर है तो वहीं एसआरएच भी 3 मैचों में 2 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।

APRIL 03, 20256:32 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: ईडन गार्डन्स का रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स ने अब तक 94 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 56 मौकों पर जीत हासिल की है।

APRIL 03, 20256:24 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: SRH की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट प्लेयर - एडम जाम्पा हो सकते हैं।

APRIL 03, 20256:17 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: KKR की संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। जबकि अंगकृष रघुवंशी और मनीष पांडे इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

APRIL 03, 20256:17 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: घर में हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता

आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा

APRIL 03, 20256:15 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: SRH की टीम

हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर,सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जंपा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायदे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।

APRIL 03, 20256:15 PM IST

KKR vs SRH Live Score, IPL 2025: KKR की पूरी टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी,वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, चेतन, और स्पेंसर जॉनसन।

APRIL 03, 20256:15 PM IST

नमस्कार

मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।