श्रेयस अय्यर को तो मुझे थप्पड़...आईपीएल खत्म होने के बाद ही साथी खिलाड़ी ने बताया क्वालीफायर 2 का किस्सा

Shashank Singh: आईपीएल का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में शशांक सिंह का रन आउट हो गए। मैच के बाद अय्यर को शशांक पर गुस्सा करते देखा गया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। हाल ही में एक इटरव्यू में शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की और कप्तान श्रेयस अय्यर के बारे में काफी कुछ कहा

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की

Shashank Singh: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी से पंजाब को 6 रन से हराकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं इस मैच के बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। उन्होंने ऐसी टीम को फाइनल तक पहुंचाया, जिसमें ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी थे। हाल ही में एक इटरव्यू में शशांक सिंह क्वालीफायर-2 मैच के दौरान उनके रन आउट होने पर बात की। शशांक सिंह ने मजाक करते हुए कहा कि क्वालीफायर-2 मैच में तो उन्हें श्रेयस से डांट ही नहीं बल्कि थप्पड़ मिलना चाहिए था, क्योंकि उस वक्त उन्होंने काफी लापरवाही दिखाई थी।

बता दें आईपीएल का क्वालीफायर-2 मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में शशांक सिंह का रन आउट हो गए। मैच के बाद जब खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तो श्रेयस अय्यर को शशांक सिंह को कुछ अपशब्द और गुस्सा करते देखा गया, जिस पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी।

शशांक ने क्या कहा


इस पर शशांक ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें अय्यर की नाराजगी पूरी तरह जायज़ लगी। उन्होंने कहा, "अय्यर मुझे थप्पड़ भी मार देते तो गलत नहीं होता, क्योंकि मैं बहुत लापरवाह था। मेरे पापा ने भी मुझसे फाइनल तक बात नहीं की।" शशांक ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वो जैसे बगीचे में नहीं, बल्कि समुद्र किनारे टहल रहे थे। हालांकि बाद में श्रेयस उन्हें डिनर पर ले गए, जिससे उनकी नाराजगी भी कम हो गई।

श्रेयस अय्यर बेहतरीन कप्तान

शशांक सिंह ने कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन कप्तान बताया और कहा कि उनका स्वभाव बहुत ही शांत और सरल है। उन्होंने कहा, "मैंने दूसरों से जो भी बात की और देखा, विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में उनसे बेहतर कोई कप्तान नहीं है। सभी खिलाड़ियों को बराबर सम्मान देते हैं और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी सहज बनाए रखते हैं। श्रेयस एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने हमसे कहा है कि अगर किसी के पास खेल के दौरान कोई सुझाव है तो वह आकर उन्हें बता सकता है। अगर उन्हें लगता है कि यह सही सलाह है तो उसे अपनाने में भी हिचकते नहीं।"

क्या हुआ था मैच के दौरान

श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नॉकआउट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को 204 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। पंजाब और मुंबई के बीच मुकाबला जब आखिरी ओवरों में पहुंचा तो पंजाब किंग्स दबाव में थी और हर रन कीमती था। 17वें ओवर की चौथी गेंद पर शशांक सिंह का रन आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट बन गया। शशांक रन लेते समय दौड़ते समय सुस्ती दिखाई जिससे पर रन आउट हो गए। शशांक ने आईपीएल के इस सीजन में 153 की स्ट्राइक रेट से कुल 341 रन बनाए और पंजाब किंग्स के लिए दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे।

RCB Victory Parade: बेंगलुरु में अब नहीं होगी RCB की विक्ट्री परेड, ट्रैफिक जाम के डर से कैंसल हुआ इवेंट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 08, 2025 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।