RCB Victory Parade: बेंगलुरु में अब नहीं होगी RCB की विक्ट्री परेड, ट्रैफिक जाम के डर से कैंसल हुआ इवेंट

IPL Final Celebration: RCB ने इससे पहले मंगलवार रात अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) पर छह रन की जीत के बाद विक्ट्री परेड की घोषणा की थी। ये जश्न 4 जून को दोपहर 3:30 बजे विधान सौधा से शुरू होकर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होना था

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
RCB Victory Parade: बेंगलुरु में अब नहीं होगी RCB की विक्ट्री परेड, ट्रैफिक जाम के चलते कैंसल हुआ इवेंट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की जीत का जश्न मनाने के लिए होने वाली ओपन बस परेड को अब रद्द कर दिया गया है। शहर में भारी ट्रैफिक जाम के कारण इसे कैंसल कर दिया गया है। आरसीबी ने इससे पहले मंगलवार रात अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (PBKS) पर छह रन की जीत के बाद विक्ट्री परेड की घोषणा की थी। ये जश्न 4 जून को दोपहर 3:30 बजे विधान सौधा से शुरू होकर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खत्म होना था।

नए शेड्यूल के अनुसार, RCB टीम का बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से 6 बजे तक सम्मान किया जाएगा। खिलाड़ी विधान सौधा में कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलेंगे और वहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।

आयोजन स्थल पर एंट्री केवल वैलिड पास वाले लोगों के लिए ही होगा। स्टेडियम के आसपास सीमित पार्किंग के कारण उपस्थित लोगों को मेट्रो और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।


क्या हैं नईं गाइडलाइंस:

  • - RCB टीम के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक सम्मान समारोह होगा।
  • - एंट्री केवल टिकट/पास वालों को ही मिलेगी।
  • - कोई विक्ट्री परेड नहीं होगी।
  • - सीमित पार्किंग के कारण, जनता को मेट्रो और दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
  • - जनता को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 3 बजे से शाम 8 बजे तक CBD एरिया से बचें।

RCB का 18 साल का सूखा खत्म

RCB के लिए मंगलवार का दिन यादगार रहा, जब उन्होंने IPL फाइनल में लगातार तीन बार फाइनल में हार का सिलसिला खत्म किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रुणाल पांड्या के 4-0-17-2 के शानदार स्पैल की बदौलत IPL को एक नया चैंपियन मिल गया है।

विराट कोहली 2008 में RCB से जुड़ने के बाद से ही इसका हिस्सा हैं। उन्होंने भी अपनी पहली IPL ट्रॉफी का स्वाद चखा। कोहली IPL 2025 में 15 मैचों में 657 रन बनाकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 04, 2025 2:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।