LSG vs DC Pitch Report: पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी लखनऊ की टीम, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ये मुकाबला 22 अप्रैल को शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं DC या LSG में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी
LSG vs DC: आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा
LSG vs DC Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 30 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच ये मुकाबला 22 अप्रैल को शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले 24 मार्च को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें DC ने जीत दर्ज की थी। लखनऊ अपने घर में दिल्ली से इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
बता दें आईपीएल 2025 में DC ने अबतक खेले 7 मैचों में 5 में जीत और 2 में हार मिली है। तो वहीं LSG को 8 मैचों में 5 में जीत और 3 में हार मिली है। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं DC या LSG में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि DC और LSG के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो दिल्ली और लखनऊ के बीच 6 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो दोनों टीमें बराबर नजर आती है। 6 मैचों में से 3 बार LSG विनर रही है, जबकि 3 मैच में DC की जीत हुई है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो दिल्ली का हाईएस्ट स्कोर 211 और लखनऊ का 209 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो DC का 143 और LSG का 167 रहा है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल है तो वहीं लखनऊ की कप्तानी ऋषभ पंत के पास है।
आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11 के बारे में
LSG की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11 में एडेन मार्करम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान शामिल हो सकते हैं। जबकि आयुष बडोनी बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे।
LSG की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
एडेन मार्कराम (बैटर)
मिशेल मार्श (बैटर)
निकोलस पूरन (बैटर)
कप्तान ऋषभ पंत (विकेटकीपर बैटर)
डेविड मिलर (ऑल राउंडर)
अब्दुल समद (ऑल राउंडर)
शार्दुल ठाकुर (ऑल राउंडर)
दिग्वेश सिंह (बॉलर)
रवि बिश्नोई (बॉलर)
आवेश खान (बॉलर)
प्रिंस यादव (बॉलर)
पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आएंगे। ऋषभ पंत और डेविड मिलर चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी DC की संभावित प्लेइंग 11
DC की संभावित प्लेइंग 11 -अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
दिल्ली की बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो करुण नायर के साथ अभिषेक पोरेल के साथ ओपनिंग करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर केएल राहुल तो चौथे नंबर पर आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अक्षर पटेल पांचवे नंबर पर बैटिंग करने आ सकते हैं।
DC की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
करुण नायर(बैट्समैन)
अभिषेक पोरेल (बैट्समैन)
आशुतोष शर्मा (बैट्समैन)
केएल राहुल (बैट्समैन)
ट्रिस्टन स्टब्स (बैट्समैन)
कप्तान अक्षर पटेल (ऑलराउंडर)
विपराज निगम (ऑलराउंडर)
मिशेल स्टार्क (बॉलर)
कुलदीप यादव (बॉलर)
मोहित शर्मा (बॉलर)
मुकेश कुमार (बॉलर)
जानें पिच रिपोर्ट
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये लखनऊ का इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इकाना स्टेडियम की पिच की पिछले आईपीएल सीजन काफी अलोचना हुई थी। यहां रन बिल्कुल ही नहीं बन रहे थे। ऐसे में इस आईपीएल में इकाना पर शायद ही बड़े स्कोर देखने को मिले। आईपीएल 2025 के पिछले दो मैच में यहां पर 200 से कम रन बने थे।
इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 17 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 8 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 9 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर बड़ा किरदार नहीं निभाता है।
कैसा रहेगा मौसम
अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 22 अप्रैल को होने वाले IPL के इस 40वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। मैच के दौरान यहां मौसम साफ रहने वाला है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।