Get App

LSG vs SRH Highlights: सनराइजर्स ने बिगाड़ा पंत की टीम का खेल, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुए लखनऊ सुपर जायंट्स

LSG vs SRH Highlights:टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की शुरुआत बेहद शानदार रही। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पहले ओवर से ही तेजी से रन बनाए। इनकी पारी की बदौलत लखनऊ 20 ओवर में 205 रन बनाए, इस टारगेट को हैदराबाद ने आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 19, 2025 पर 11:59 PM
LSG vs SRH Highlights: सनराइजर्स ने बिगाड़ा पंत की टीम का खेल, प्लेऑफ की रेस से बाहर हुए लखनऊ सुपर जायंट्स
LSG vs SRH Highlights: इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ से बाहर हो गई

LSG vs SRH Highlights: IPL का 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में धमाकेदार जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने पंत के टीम का खेल बिगाड़ दिया है। इस हार के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ से बाहर हो गई है। बता दें कि इकाना स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन बनाए। ओपनर मिचेल मार्श (65 रन) और ऐडन मार्करम (61 रन) ने फिफ्टी लगाई। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टारगेट को 19वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासन और अभिषेक शर्मा की शानदार पारी के बदौलत हैदराबाद ने जीत दर्ज की।

आईपीएल 2025 में LSG ने अबतक खेले 12 मैचों में 5 में जीत और 7 में हार मिली है। तो वहीं SRH को 12 मैचों में 4 में जीत और 7 में हार और 1 मैच रद्द हो गया था। लखनऊ प्वाइंटस टेबल में सांतवें तो हैदराबाद आठवें स्थान पर है।

कैसी रही लखनऊ की बैटिंग

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई लखनऊ की शुरुआत बेहद शानदार रही। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने पहले ओवर से ही तेजी से रन बनाए। पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का सहित 11 रन बने। तीन ओवर के बाद लखनऊ बिना विकेट खोए 29 रन पर पहुंच गया। मिचेल मार्श 22 और एडेन मार्करम 6 रन बनाकर क्रीज पर थे। पावरप्ले खत्म होने तक टीम का स्कोर 69 रन रहा, जिसमें मार्श 41 और मार्करम 26 रन बनाकर खेल रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें