MI vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज आईपीएल का 20वां मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस बेहद रोमांचक मुकाबले को आरसीबी ने अपने नाम किया। बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले गेंदबाजी करना मुंबई के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने तूफानी अंदाज में बैंटिग की।
बेंगलुरु ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए। वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई 209 रन ही बना सकी। वहीं इस मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम किया।
बता दें कि टॉस हारकर बैटिंग कर रही बेंगलुरु की टीम ने अच्छी शुरुआत की है। 4 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम ने 6 ओवर में 73 रन बनाए। वहीं 9वें ओवर में विराट कोहली ने छक्के से फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 29 बॉल पर हाफ सेंचुरी बनाई। वहीं 10वें ओवर में बेंगलुरु ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। रजत पाटीदार ने मिचेल सैंटनर के ओवर की आखिरी बॉल पर टीम के लिए 100वां रन बनाया।
विराट के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
वहीं मैच के 15वें की पहली बॉल पर ओवर में हार्दिक पंड्या विराट कोहली को आउट किया। विराट कोहली 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इस मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट ने मैच के तीसरे ओवर मं ट्रेंट बोल्ट को चौका मारा और इसी चौके की मदद से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर लिए। इस उपलब्धि के साथ कोहली ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया।
बुमराह की गेंद पर विराट का सिक्स
इस मुकाबले में मुंबई के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, काफी समय बाद मैदान पर वापसी की। वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इंजरी से रिकवर करने के बाद पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का जब सामना हुआ तो कोहली ने पहली बॉल पर ही सिक्स लगाकर उनका वेलकम किया।
वहीं 222 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुबंई को पारी के दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। यश दयाल ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया। रोहित 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं मुंबई ने चौथे ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल रायन रिकेल्टन को आउट किया। रिकेटल्टन 17 रन ही बना सके। मुंबई ने 13वें ओवर में चार विकेट खोकर 100 रन का आंकड़ा पार किया। उसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या ने टीम का मोर्चा संभाला।
14वां ओवर में जोश हेजलवुड को हार्दिक पंड्या ने 4 बाउंड्री मारी। इनमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हार्दिक पंड्या ने 15वें ओवर में क्रुणाल पंड्या की बॉल पर लगातार दो छक्के मारे और मुंबई का स्कोर 150 पार पहुंचा। वहीं 18वें ओवर में मुंबई ने 5वां विकेट गंवाया, जब तिलक वर्मा 56 रन बनाकर चलते बने। वहीं 19वें ओवर में मुंबई ने छठा विकेट गंवाया। हार्दिक पंड्या 42 रन बनाकर आउट हुए। 20वें ओवर में भी कुल 3 विकेट गिरे। हार्दिक के आउट होने के साथ ही मुबंई की जीत की उम्मीद भी खत्म सी हो गई थी।