Credit Cards

MI vs SRH Pitch Report: मुंबई का विजयरथ को रोक पाएगी हैदराबाद? मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

MI vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले 17 अप्रैल को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें MI ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। हैदराबाद अपने घर में मुंबई से इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 12:53 PM
Story continues below Advertisement
आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा

MI vs SRH Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। MI और SRH के बीच ये मैच, शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। MI अपना पिछला मुकाबला जीतकर तो SRH अपना पिछला मुकाबला हार कर यहां आई है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले 17 अप्रैल को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें MI ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। हैदराबाद अपने घर में मुंबई से इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।

बता दें IPL के इस सीजन में MI ने अब तक 8 मैच खेले, जिसमें से 4 में उसकी जीत हुई और 4 में हार मिली है। जबकि SRH इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत और 5 में हार का मुंह देखना पड़ा। मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।


हेड टू हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए तो इसमें मुंबई की टीम काफी आगे नजर आती है। मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 24 मुकाबले हुए हैं, जिनमें मुंबई ने 14 और SRH ने 10 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो मुंबई का हाईएस्ट स्कोर 246 और हैदराबाद का 277 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो MI का 87 और SRH का 96 रहा है।

अब बात करते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 की, तो सबसे पहले देखते हैं मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11, हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

MI की संभावित प्लेइंग 11, जिसमें हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट शामिल हो सकते हैं। जबकि अश्विनी कुमार इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

MI की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

रोहित शर्मा- बैट्समैन

रयान रिकेल्टन- बैट्समैन

विल जैक्स - बैट्समैन

सूर्यकुमार यादव- बैट्समैन

तिलक वर्मा- बैट्समैन

नमन धीर- बैट्समैन

हार्दिक पंड्या- ऑल राउंडर

मिशेल सेंटनर- ऑल राउंडर

दीपक चाहर- ऑल राउंडर

जसप्रीत बुमराह- बॉलर

ट्रेंट बोल्ट- बॉलर

हैदराबाद के खिलाफ मुंबई की ओर से रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन पारी की शुरूआत करने आ सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। चौथे नंबर पर विल जैक्स बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं।

SRH की प्लेइंग 11

SRH की प्लेइंग 11 में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल शामिल हो सकते हैं। जबकि जयदेव उनादकट और कामिंडु मेंडिस इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

SRH की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

ट्रैविस हेड (बैटर)

अभिषेक शर्मा (ऑल राउंडर)

ईशान किशन (बैटर)

नितीश कुमार रेड्डी (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन (बैटर)

अनिकेत वर्मा (बैटर)

ईशान मलिंगा (बॉलर)

कप्तान पैट कमिंस (बॉलर)

जीशान अंसारी (बॉलर)

हर्षल पटेल (बॉलर)

मोहम्मद शमी (बॉलर)

पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आ सकते हैं। वहीं तीन नंबर पर ईशान किशन बल्लेबाजी के लिए आएंगे। नितीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन चौथे और पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

कैसी है हैदराबाद की पिच

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआती ओवरों में कुछ स्विंग मिल सकती है, लेकिन कुल मिलाकर यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रहती है। पिछले मुकाबले में इस पिच पर जमकर रन बरसे थे। इस बार भी यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

वेदर रिपोर्ट

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 23 अप्रैल को होने वाले IPL के इस 41वें मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन, बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।