Varun Chakravarthy: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान एक नो-बॉल के फैसले की काफी चर्चा हो रही है। सातवें ओवर में स्पिनर जीशान अंसारी की गेंद पर मुंबई के ओपनर रियान रिकेल्टन आउट करार दिया गया। लेकिन फिर थर्ड अंपायर ने इसे नो बॉल दे दिया, दरअसल ये नो-बॉल गेंदबाज की वजह से नहीं बल्कि विकेटकीपर द्वारा नियम तोड़ने के कारण दी गई थी। अब इस पर केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा
इस फैसले पर अपना रिएक्शन देते हुए वरुण चक्रवर्ती ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "अगर विकेटकीपर के दस्ताने स्टंप के आगे आ जाते हैं, तो इसे डेड बॉल माना जाना चाहिए और कीपर को सिर्फ चेतावनी दी जानी चाहिए, ताकि वो अगली बार ऐसा न करे। नो-बॉल और फ्री हिट क्यों? इसमें गेंदबाज की क्या गलती है? बस जोर से सोच रहा हूं! आप सबका क्या कहना है?"
163 रन के टारगेटा का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के रयान रिकेल्टन 18 गेंदों पर 21 रन बनाकर खेल रहे थे। सातवें ओवर में स्पिनर जीशान अंसारी की गेंद पर उन्हें आउट करार दिया गया। लेकिन तभी थर्ड अंपायर ने दखल दिया और फैसला बदल दिया गया। रिकेल्टन को बाउंड्री से वापस बुला लिया गया। इसकी वजह ये थी कि SRH के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने गेंद फेंके जाने के समय अपने दस्ताने स्टंप्स के थोड़ा आगे रखे थे, जो नियमों के खिलाफ है। आईसीसी और आईपीएल के नियमों के अनुसार, ये नो-बॉल दी गई और बल्लेबाज को दोबारा खेलने का मौका मिला। हालांकि, इसके अगले ही ओवर में हर्षल पटेल की गेंद पर रयान रिकेल्टन 23 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए
एमसीसी नियम 27.3 के अनुसार, विकेटकीपर को तब तक स्ट्राइकर (बैट्समैन) के स्टंप्स के ठीक पीछे रहना होता है, जब तक कि गेंद बल्ले से टकरा न जाए या स्टंप्स के आगे न निकल जाए। अगर कीपर अपनी जगह से आगे बढ़ जाता है, तो ये नियम का उल्लंघन माना जाता है और अंपायर को इसे नो-बॉल घोषित करना होता है।