PBKS vs KKR Pitch Report: पंजाब से मिली हार का बदला लेने उतरेगी केकेआर, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट
PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब पंजाब ने जीत दर्ज की थी। मैच से पहले जानते हैं PBKS या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी
आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा
PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है। पिछले एक महीने से जारी आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 26 अप्रैल को शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तब पंजाब ने जीत दर्ज की थी। इस मैच में पंजाब ने आईपीएल के इतिहास के सबसे छोटा स्कोर 111 रन डिफेंड किया था। कोलकाता अपने घर में पंजाब से मिली इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
बता दें आईपीएल 2025 में PBKS ने अबतक खेले 8 मैचों में 5 में जीत और 3 में हार मिली है। तो वहीं KKR को 8 मैचों में 3 में जीत और 5 में हार मिली है।
तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि PBKS और KKR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो पंजाब और कोलकाता के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो केकेआर की टीमें आगे नजर आती है। 34 मैचों में से 21 बार KKR विनर रही है, जबकि 13 मैच में PBKS की जीत हुई है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो KKR का हाईएस्ट स्कोर 261 और PBKS का 262 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो KKR का 95 और PBKS का 111 रहा है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर है तो वहीं कोलकाता की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के पास है।
आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग 11 के बारे में
अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी PBKS की संभावित प्लेइंग 11
PBKS की संभावित प्लेइंग 11 में, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन और जेवियर बार्टलेट इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
प्रियांश आर्या (बैटर)
प्रभसिमरन सिंह (बैटर)
कप्तान श्रेयस अय्यर (बैटर)
जोश इंग्लिस (बैटर)
मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)
नेहल वढेरा (बैटर)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)
शशांक सिंह (बैटर)
मार्को जानसन (ऑल राउंडर)
अर्शदीप सिंह (बॉलर)
युजवेंद्र चहल (बॉलर)
पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो नेहल वढेरा पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
पंजाब के बाद अब बात करते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन के बारे में
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती शामिल हो सकते हैं। वहीं केकेआर की ओर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर अंगकृष रघुवंशी आ सकते हैं।
KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
सुनील नरेन (ऑल राउंडर)
विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज (बैटर)
कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)
वेंकटेश अय्यर (बैटर)
रिंकू सिंह (बैटर)
आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)
हर्षित राणा (बॉलर)
वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)
वैभव अरोड़ा (बॉलर)
मोइन अली (बॉलर)
पंजाब के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं।
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये PBKS और KKR के बीच यह मैच कोलकाता को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।
कैसी होगी कोलकाता की पिच?
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। इस मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें है। यूं तो ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक यहां हुए पिछले चार मैचों में अच्छे खासे रन बने हैं जिसमें से दो में स्कोर 200 रनों तक पहुंचा है। पिछले मैच में तेज गेंदबाजों के लिए यहां अच्छी स्विंग थी। हालांकि, इस पिच पर स्पिनरों का यहां नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पिच स्पिनरों की भी मदद करती है और बाद में टर्न लेती है।
वेदर रिपोर्ट
अब जान लेते हैं, मौसम का मिजाज, तो KKR बनाम PBKS मैच में बारिश के कारण कैसी भी रुकावट की कोई आशंका नहीं है, क्योंकि मैच के दिन कोलकाता में बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मैच के दौरान तापमान 36 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।