PBKS vs KKR Pitch Report: जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी पंजाब-कोलकाता, मैच से पहले यहां जानें प्लेइंग 11 से लेकर पिच रिपोर्ट तक
PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 15 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा
आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा
PBKS vs KKR Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब चौथे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 15 अप्रैल को शाम 7.30 बजे चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड स्टेडियम है। IPL के इस सीजन में PBKS ने अब तक 4 मैच खेले, जिसमें से 3 में उसकी जीत हुई और 1 में हार मिली है। जबकि KKR ने अब तक 6 मैच खेले, जिसमें से 3 में जीत और 3 में हार मिली है।
तो चलिए मैच से पहले जानते हैं पंजाब और कोलकाता में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े की बात की जाए, तो इसमें कोलकाता की टीम आगे नजर आती है। KKR और PBKS के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 33 मुकाबले हुए हैं, जिनमें कोलकाता ने 21 और पंजाब ने सिर्फ 12 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।
इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 261 और पंजाब का 264 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में कोलकाता का पंजाब के खिलाफ सबसे कम स्कोर 109 रन रहा, तो पंजाब का 119 रन रहा है।
PBKS की संभावित प्लेइंग 11
PBKS की संभावित प्लेइंग 11 में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।
PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
प्रियांश आर्या (ऑल राउंडर)
विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (बैटर)
कप्तान श्रेयस अय्यर (बैटर)
मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)
नेहल वढेरा (बैटर)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)
शशांक सिंह (बैटर)
मार्को जानसन (ऑल राउंडर)
अर्शदीप सिंह (बॉलर)
लॉकी फर्ग्यूसन (बॉलर)
युजवेंद्र चहल (बॉलर)
पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो नेहल वढेरा पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
पंजाब के खिलाफ केकेआर की ओर से सुनील नरेन निश्चित तौर पर एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे। वेंकटेश अय्यर चौथे नंबर पर आ सकते हैं।
KKR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
सुनील नरेन (ऑल राउंडर)
विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (बैटर)
कप्तान अजिंक्य रहाणे (बैटर)
वेंकटेश अय्यर (ऑल राउंडर)
रिंकू सिंह (बैटर)
मोइन अली (ऑल राउंडर)
आंद्रे रसेल (ऑल राउंडर)
रमनदीप सिंह (ऑल राउंडर)
हर्षित राणा (बॉलर)
वरुण चक्रवर्ती (बॉलर)
वैभव अरोड़ा (बॉलर)
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये PBKS और KKR के बीच यह मैच न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा।
कैसी है न्यू PCA स्टेडियम की पिच?
मुल्लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम ने अब तक 7 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 3 मौकों पर जीत हासिल की है।
न्यू PCA स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट लेना आसान हो जाता है। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन कुछ ओवर के बाद बॉल आसानी से बैट पर आती है, जिससे बल्लेबाज बड़े हिट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर ओस भी मुख्य भूमिका निभाती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले फील्डिंग करना पसंद करती हैं, ताकि बाद में ओस की मदद से बल्लेबाजी आसान हो सके।
आईपीएल 2025 के पिछले मुकाबले में इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बने थे। इस बार भी बड़ा स्कोर बनने की संभावना है।
कैसा होगा मुल्लांपुर का मौसम?
अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में मौसम साफ रहने वाला है। मैच के दौरान बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 15 अप्रैल को मुल्लांपुर में तापमान अधिकतम 38°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है।