PBKS vs LSG Highlights: दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज आईपीएल 2025 का पहला मुकबाला खेला गया। पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए खेले गए मैच से पहले आसमान से बारिश की आशंका जताई जा रही थी, पर धर्मशाला में फैंस को रनों की बारिश देखने को मिली। इस मैच में 40 ओवर में 400 से भी ज्यादा रन बने। वहीं इस रनों की बारिश में बाजी पंजाब ने मारी। पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 237 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पंत की टीम 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी।
इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर की टीम प्वॉइट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में अब 11 मैचों में 15 अंक हो गए हैं। वहीं पिछले पांच मैचों से चार गंवाने वाला लखनऊ टीम तालिका में सातवें पायदान पर खिसक गई है। उसने 11 मैचों से केवल पांच जीते हैं। प्लेऑफ के लिए लखनऊ की राह अब काफी कठिन हो गई है।
बता दें कि मैच में टॉस हारकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत ठीक नहीं रही। पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोश इंग्लिस ने मयंक यादव के ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए और पंजाब ने तेजी से रन बनाए। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 44 रन था। जोश इंग्लिस ने 30 रन बनाए लेकिन 5वें ओवर में वे आउट हो गए। पावरप्ले के खत्म होते-होते पंजाब ने 66 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर क्रीज पर टिके रहे। 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 100 रन हो गया। प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया और श्रेयस अय्यर ने अच्छा साथ दिया।
प्रभसिमरन सिंह ने खेली तूफानी पारी
13वें ओवर में श्रेयस अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए। 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 135 रन पर 3 विकेट था। नेहल वढेरा बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने प्रभसिमरन सिंह का साथ दिया। 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 161 रन था। वहीं 16वें ओवर में नेहल वढेरा 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शशांक सिंह क्रीज पर आए और तेजी से रन बनाए। 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 212 रन था। इस ओवर में आवेश खान की गेंदबाज़ी पर 26 रन बने। 19वें ओवर में प्रभसिमरन सिंह 91 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में 16 रन जुड़े। शशांक सिंह ने 33 रन बनाए और मार्कस स्टोइनिस ने 15 रन बनाए। पंजाब ने कुल 236 रन बनाए।
फिर नहीं चला पंत का बल्ला
236 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत काफी खराब रही। 3 ओवर के अंदर ही लखनऊ को दो बड़े झटके लगे। अर्शदीप सिंह ने मिशेल मार्श और एडेन मार्करम दोनों को आउट कर दिया। वहीं 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने निकोलस पूरन को आउट कर दिया। पावरप्ले के बाद लखनऊ का स्कोर 38 रन पर 3 विकेट था। पंत और आयुष बदोनी क्रीज पर थे। 8वें ओवर में अजमतुल्लाह उमरजई ने ऋषभ पंत को 18 रन पर आउट कर दिया। डेविड मिलर और आयुष बदोनी क्रीज पर आए। लेकिन 10वें ओवर में उमरजई ने डेविड मिलर को भी 11 रन पर आउट कर दिया। 12 ओवर के बाद स्कोर 100 रन पर 5 विकेट था।
आयुष बदोनी ने संभाली पारी
इसके बाद आयुष बदोनी और अब्दुल समद ने पारी संभाली और तेजी से रन बनाए। 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 126 रन था। उन्हें जीत के लिए 36 गेंदों में 111 रन की जरूरत थी। दोनों ने अर्धशतक के करीब पहुंचकर अच्छी साझेदारी की। 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 149 रन था। लेकिन 17वें ओवर में अब्दुल समद 45 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ को आखिरी 18 गेंदों में 79 रन की जरूरत थी।
आयुष बदोनी ने 32 गेंदों में अर्धशतक लगाया। आखिरी ओवर से पहले लखनऊ को 6 गेंदों में 49 रन चाहिए थे। आयुष बदोनी 74 रन बनाकर आउट हो गए। लखनऊ की टीम 20 ओवर में 199 रन ही बना सकी और 7 विकेट खोए। पंजाब ने यह मैच 37 रन से जीत लिया।