PBKS Vs MI Weather: अब कुछ ही दिनों में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए एक टीम फाइनल हो चुकी है वहीं दूसरी टीम कौन सी होगी इसका फैसला कल 1 जून को हो जाएगा। रविवार को क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी, जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो फाइनल में अपनी जगह बना लेगी।
पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हारने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम के सामने अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम की चुनौती है। ये मैच करो या मरो जैसा है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले जानें कैसी है अहमदाबाद की पिच और क्या मौसम डालेगा इस महामुकाबले में खलल
आईपीएल का क्वालीफायर 2 और फाइनल दोनों अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहां की पिच अब पहले जैसी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रही। इस मैदान पर पहली पारी में औसतन 173 रन बनते हैं। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जबकि मैच के बाद के हिस्से में स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, रात के समय ओस गिरने की संभावना है, इसलिए टॉस जीतना यहां काफी फायदेमंद हो सकता है।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दिन मौसम आमतौर पर साफ रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि दिन गर्म और नमी भरा रहेगा, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। तापमान 27 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और हवा की गति 15 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रह सकती है। साथ ही, वातावरण में नमी करीब 51% से 64% तक रहने की उम्मीद है।
पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में तो अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन चंडीगढ़ में हुए पहले क्वालीफायर में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराकर क्वालीफायर 2 में जगह बनाई है।