PBKS vs RCB Highlights : पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। ये फैसला आरसीबी को लिए काफी सही साबित हुआ। आरसीबी ने पंजाब को 157 रनों पर ही रोक दिया। आरसीबी ने बड़े आसानी से मुकाबला अपने नाम किया। इस तरह आरसीबी ने आईपीएल के सीजन में पंजाब का हाथों मिली हार का बदला आज उनके घर में जाकर लिया। आरसीबी के लिए इस मैच के हीरो विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल रहे। इस मैच को आरसीबी ने सात विकेट से अपने नाम किया।