PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला न्यू PCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान श्रेयस अय्यर का ये फैसला पंजाब के लिए सही साबित नहीं हुआ। पंजाब ने इस मुकाबले को 50 रनों से गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 205 रन बनाए हैं। वहीं पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बनी सकी।
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 67 और रियान पराग ने 43 रन की पारी खेली। बता दें कि मैच में पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL-2025 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 206 रन का टारगेट दिया।
कैसी थी राजस्थान की शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग कर रही राजस्थान ने तूफानी शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पावरप्ले के 6 ओवर में बिना नुकसान के 53 रन बनाए। वहीं 11वें ओवर में राजस्थान ने पहला झटका लगा। कप्तान संजू सैमसन 38 रन बनाकर आउट हुए। वहीं 14वें ओवर में राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवाया। वो 67 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रियान पराग ने 25 बॉल पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली।
मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को 206 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी। नेहल वधेरा ने 41 बॉल पर 62 रनों की पारी खेली। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) के साथ 88 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 4 विकेट 42 रनों पर ही गंवा दिए थे। वहीं पंजाब की ओर से नेहल वधेरा और ग्लेन मैक्सवेल पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। वहीं 16वें ओवर में पंजाब को बड़ा झटका लगा।
पंजाब ने लगातार दो बॉल पर विकेट गंवाए। 16वें ओवर की पहली बॉल पर नेहल वधेरा (62 रन) को वनिंदु हसरंगा ने ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। इससे पहले 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) को महीश तीक्षणा ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। इस विकेट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक हुई। इसके बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट चटकाए। संदीप शर्मा और महीश तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले। बता दें कि पंजाब की टीम को IPL 2025 में पहली बार झेलनी पड़ी है। वहीं राजस्थान की टीम की यह दूसरी जीत है।