Credit Cards

PBKS vs RR: पंजाब के विजय रथ को रोकने उतरेगी राजस्थान की टीम, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 5 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में मैच खेला जाएगा

अपडेटेड Apr 05, 2025 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
PBKS vs RR: आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा

PBKS vs RR: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब तीसरे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 5 अप्रैल को शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड स्टेडियम है।

इस मैच में भी पंजाब टीम जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। क्योंकि इस सीजन में फिलहाल पंजाब ने एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं RR, पंजाब के इस विजयरथ को रोकना चाहेगी। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि PBKS और RR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो पंजाब और राजस्थान के बीच 28 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो राजस्थान की टीम काफी आगे नजर आती है। 28 मैचों में से 16 बार PBKS विनर रही है, जबकि 12 मैच में RR की जीत हुई है। इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 223 और राजस्थान का 226 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो PBKS का 124 और RR का 112 रहा है।

आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 के बारे में

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 - प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्को जानसन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें विदेशी खिलाड़ी जोश इंग्लिस उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो शशांक सिंह पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

जोश इंग्लिस (विकेटकीपर और बैट्समैन)

युजवेंद्र चहल (बॉलर)

कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

शशांक सिंह (बैट्समैन)

ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

अजमतुल्लाह ओमरज़ाई (ऑल राउंडर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

हरप्रीत बरार (बॉलर)

नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)

अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी RR की प्लेइंग 11

RR की संभावित प्लेइंग 11, संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग , नितीश राणा, शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, वानिंदु हसरंगा और फजल फारूकी शामिल हो सकते हैं। जबकि ध्रुव जुरेल और कुमार कार्तिकेय इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

पहले तीन मैचों में राजस्थान की कप्तानी रियान पराग के हाथों में थी। इस मैच में संजू सैमसन की कप्तान का रूप में वापसी हो सकती है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

RR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

यशस्वी जयसवाल (बैट्समैन)

रियान पराग (बैट्समैन)

कप्तान संजू सैमसन (बैट्समैन)

शिमरन हेटमायर (बैट्समैन)

नितीश राणा (ऑलराउंडर)

जोफ्रा आर्चर (बॉलर)

महेश थीक्षाना (बॉलर)

तुषार देशपांडे (बॉलर)

संदीप शर्मा (बॉलर)

वानिंदु हसरंगा (बॉलर)

फजल फारूकी (बॉलर)

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर, तो ये PBKS और RR के बीच ये मैच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।

कैसी है न्यू PCA स्टेडियम की पिच?

मुल्‍लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम ने अब तक 5 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 3 मौकों पर जीत हासिल की है।

न्यू PCA स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट लेना आसान हो जाता है। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन कुछ ओवर के बाद बॉल आसानी से बैट पर आती है, जिससे बल्लेबाज बड़े हिट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर ओस भी मुख्य भूमिका निभाती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले फील्डिंग करना पसंद करती हैं, ताकि बाद में ओस की मदद से बल्लेबाज़ी आसान हो सके।

कैसा होगा मुल्‍लांपुर का मौसम?

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 5 अप्रैल को मुल्‍लांपुर में मौसम साफ रहने की आशंका है। हांलाकि उस दिन बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 5 अप्रैल को मुल्‍लांपुर में तापमान अधिकतम 40°C और न्यूनतम 38°C रहने की संभावना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।