IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसी के घर में 12 रनों से हराया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रवि बिश्नोई ने तीन ओवर में दो अहम विकेट चटकाए। इसके बाद भी उनको अपना चौथा ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला। आखिरी के पांच ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 56 रन चाहिए थे और क्रीज पर धोनी और शिवम दुबे मौजूद थे। पंत ने आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और आवेश खान पर भरोसा जताया लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और टीम मैच हार गई।
जिसके बाद से ही ऋषभ पंत के इस फैसले पर सवाल उठने लगे। मैच हारने के बाद रवि बिश्नोई ने कप्तान के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उनके दिमाग में कोई और योजना रही होगी।
मैच के बाद रवि बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने कप्तान पंत से बात नहीं की कि उन्हें आखिरी ओवरों में गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई। उन्होंने कहा, "मैं दो बार विकेट पर आया, लेकिन शायद पंत के मन में कुछ और प्लान था।" बिश्नोई ने आगे कहा, "कप्तान विकेट के पीछे से सब कुछ बेहतर देख पाता है, इसलिए उसने जो भी फैसला लिया, वो उसे सही लगा होगा। मैं उसी को सही मानता हूं।"
रवि बिश्नोई ने अपने चौथे ओवर ना मिलने को लेकर कहा, "ऐसा कुछ खास नहीं था। कप्तान के दिमाग में पहले से साफ था कि उन्हें क्या करना है। जब मैच में दबाव हो तो कप्तान को अपने हिसाब से फैसला लेना पड़ता है। उन्होंने जो भी सोचा, वही उस वक्त सही लगा, और मैं उसे पूरी तरह समझता हूं।"
रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी
चेन्नई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई ने तीन ओवर में सिर्फ 18 रन देकर राहुल त्रिपाठी और रवींद्र जडेजा के अहम विकेट झटके थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपना चौथा ओवर फेंकने का मौका नहीं मिला। हैरानी की बात यह रही कि उनके बजाय कम अनुभव वाले दिग्वेश राठी और पार्ट-टाइमर एडेन मार्करम ने पूरे चार-चार ओवर डाल दिए।
अपने फैसले पर ऋषभ पंत ने क्या कहा
वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने मैच के बाद अपने फैसले पर बात करते हुए कहा, "उन्होंने कई बार बिश्नोई को चौथा ओवर देने के बारे में सोचा था। लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों से चर्चा करने के बाद उन्होंने फैसला बदला। पंत ने कहा कि उन्होंने योजना बनाई थी कि आगे मौका मिलने पर बिश्नोई को ओवर देंगे, लेकिन हालात ऐसे बने कि ऐसा हो नहीं पाया।"
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्हीं के होम ग्राउंड में ही हरा दिया। इस मुकाबले में सीएसके ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें कि पंत की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट को धोनी और शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। शिवम दुबे ने 43 रनों की दमदार पारी खेली।