RCB vs CSK Pitch Report: प्लेऑफ के लिए आरसीबी का खेल बिगाड़ सकती है चेन्नई, मैच से पहले जानें किसका पलड़ा भारी

RCB vs CSK Pitch Report: एक तरफ इस टूर्नामेंट में जहां आरसीबी जीत के रथ पर सवार हो तो वहीं दूसरी तरफ धोनी के टीम का हाल बेहाल है। आरसीबी ने जहां इस सीजन में दस में से सात मुकाबले अपने नाम किया है तो वहीं चेन्नई को 10 मैचों में केवल दो मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है। चेन्नई इस समय प्वांइट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर है तो आरसीबी तीसरे स्थान पर

अपडेटेड May 03, 2025 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 का 52वां मैच आरसीबी और चेन्नई के बीच खेला जाएगा।

CSK vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वां सीजन अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने लगी है, पर अभी किसी भी टीम के लिए टूर्नामेंट के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 3 मई को शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में हराया था। चेन्नई इस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी

एक तरफ इस टूर्नामेंट में जहां आरसीबी जीत के रथ पर सवार हो तो वहीं दूसरी तरफ धोनी के टीम का हाल बेहाल है। आरसीबी ने जहां इस सीजन में दस में से सात मुकाबले अपने नाम किया है तो वहीं चेन्नई को 10 मैचों में केवल दो मुकाबलों में ही जीत मिल पाई है। चेन्नई इस समय प्वांइट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें पायदान पर है तो आरसीबी तीसरे स्थान पर। तो चलिए मैच से पहले जानते हैं CSK या RCB में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि CSK और RCB के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो चेन्नई और बेंगलुरु के बीच 35 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 बार CSK विनर रही है, जबकि 13 मैच में RCB की जीत हुई है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो चेन्नई का हाईएस्ट स्कोर 226 और बेंगलुरु का 218 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो CSK का 82 और RCB का 70 रहा है।

RCB की संभावित प्लेइंग 11

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रुप में देवदत्त पडिक्कल या रसिख सलाम खेल सकते हैं।

IPL 2025 के पिछले मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली, जैकब बेथेल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर RCb जितेश शर्मा को भेज सकती है।

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेत हैं:

विराट कोहली (बैट्समैन)

जैकब बेथेल (बैट्समैन)

कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)

टिम डेविड (बैट्समैन)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

रोमारियो शेफर्ड (ऑल राउंडर)

रसिख दार सलाम (बॉलर)

सुयश शर्मा (बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

CSK की संभावित प्लेइंग 11

CSK की संभावित प्लेइंग 11 में एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, डेवाल्ड ब्रेविस, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीश पथिराना शामिल हो सकते हैं। वहीं अंशुल कंबोज, जैमी ओवर्टन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

IPL 2025 के 11वें मैच में शेख रशीद और आयुष म्हात्रे पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। दीपक हुडा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं और नंबर 4 पर CSK शिवम दुबे को भेज सकती है।

CSK की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

शेख रशीद – बैट्समैन

आयुष म्हात्रे – बैट्समैन

दीपक हुडा– बैट्समैन

महेंद्र सिंह धोनी – विकेटकीपर-बैट्समैन

शिवम दुबे – ऑलराउंडर

सैम कर्रन – ऑलराउंडर

रवींद्र जडेजा – ऑलराउंडर

डेवाल्ड ब्रेविस – बैट्समैन

नूर अहमद – बॉलर

खलील अहमद – बॉलर

मथीश पथिराना – बॉलर

जानें पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पिछले मैच में काफी रन बने हैं। इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण यहां रन काफी बनते हैं। IPL 2025 में यहां 4 मैचों में तीन मैच डिफेंड करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन में आरसीबी अपने घर पर केवल एक ही मुकाबला जीत पाई है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक कुल 95 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 53 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर टॉस किरदार निभाता है। RCB ने यहां 95 मैच खेले, 44 में टीम को जीत और 46 मैचों में हार मिली है। यहां टीम का 1 मैच टाई और 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में तो पिछले मुकाबले में यहां बारिश ने खलल डाला था। वहीं मौसम के मिजाज को देखें तो तीन मई को होने वाले IPL के इस मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। बेंगलुरु में शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। दिन में बादल जरूर आसमान पर दिख सकते हैं लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 03, 2025 2:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।