CSK vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वां सीजन अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने लगी है, पर अभी किसी भी टीम के लिए टूर्नामेंट के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 3 मई को शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में हराया था। चेन्नई इस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी