RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का 52वां मैच काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। बेंगलुरु और चेन्नई के बीच होने वाले इस मुकाबले में मौसम की मार पड़ने की आशंका है। पिछले कई दिनों से बेंगलुरु में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे फैंस को डर है कि कही ये मुकाबला बारिश की भेंट ना चढ़ जाए। आइए जानते हैं मैच के समय कैसा होगा बेंगलुरु के मौसम
चेन्नई और बेंगलुरु में बारिश का साया
आज बेंगलुरु में मौसम हल्के बादलों वाला रहेगा और बारिश या हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। फिलहाल तापमान 26°C है, नमी 65% है और हवा 9.7 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही है। दोपहर में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है और शाम तक बारिश के आसार ज्यादा हैं। दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच 15% से 51% तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज दोपहर या शाम को बारिश और गरज की संभावना है। बेंगलुरु के लिए अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश होने पर कैसे होगा मुकाबला
अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो मैच के ओवर कम हो सकते हैं। चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है, इसलिए अगर बारिश समय पर रुक गई तो फैंस को कम से कम 5-5 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के बीच दोनों टीमों के बीच इस सीजन में ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो बेंगलुरु ने चेन्नई को उसके घर में हराया था। चेन्नई इस हार का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी।