RCB vs KKR Weather: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोंमाच आज से एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था। आज से टूनामेंट की दूबारा से शुरुआत हो रही है। आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है। जहां बेंगलुरु की टीम चाहेगी कि वो ब्रेक के बाद भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं कोलकाता के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा।
अगर कोलकाता को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। वहीं इस मैच में को लेकर बड़ा खबर आ रही है की इस मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है। आइए जानते हैं कैसा होगा बेंगलुरु का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक बेंगलुरु में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। वहीं 15 मई को चिन्नास्वामी स्टेडियम पूरी तरह भीग गया था और मैदान जलभराव की स्थिति में आ गया था। शनिवार 17 मई को भी बेंगलुरु में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला मैच पूरा हो पाएगा या नहीं इसके बारे में अभी संदेह बना हुआ है। मौसम विभाग ने दोपहर और शाम के वक्त तेज आंधी और तूफान की चेतावनी दी है, जिससे मैच में खलल पड़ सकती है। इस दौरान बेंगलुरू का तापमान दिन में करीब 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 21 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच के दौरान बारिश खेल में रुकावट डाल सकती है।
अगर बारिश हुआ तो दोनों टीमों को मिलेंगे 1-1 अंक
चिन्नास्वामी स्टेडियम को भारत के सबसे बेहतरीन जल निकासी वाले स्टेडियमों में से एक माना जाता है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण फैंस को आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने का इंतजार अधूरा रह सकता है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलते हैं जिससे आरसीबी के कुल 12 मैचों में 17 अंक हो जाएंगे। इससे उनकी प्लेऑफ में जगह लगभग तय मानी जा सकती है, लेकिन फिर भी उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने आखिरी दो मैच जीतने का दबाव रहेगा।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए ये परिणाम और भी ज्यादा गंभीर होंगे। फिलहाल उनके 12 मैचों में 11 अंक हैं और वो छठे स्थान पर हैं। अगर यह मैच धुल जाता है या वो हारते हैं, तो उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।