IPL 2025 Final: फाइनल में एक बार फिर भिड़ रहे हैं अय्यर और पाटीदार, 6 महीने पहले भी हो चुका है ये रोमांचक जंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2025 के इस मुकाबले की तरह आज से 6 महीने पहले श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार एक फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने थे। ये मुकाबला भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल था। आईए जानते हैं फाइनल में क्या हुआ था

अपडेटेड Jun 03, 2025 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के इस मुकाबले की तरह आज से 6 महीने पहले भी एक दूसरे के आमने-सामने थे रजत पाटीदार ने श्रेयस अय्यर

आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ही पहली बार अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं। अब दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम के साथ पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगे, जिससे 18 साल से चली आ रही ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो सकता है। बता दें पिछले साल श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीते थे।

लेकिन क्या आपको पता है कि, आईपीएल 2025 के इस मुकाबले की तरह आज से 6 महीने पहले श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार एक फाइनल मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने थे। ये मुकाबला भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल था।

इससे पहले भी फाइनल में आ चुके हैं सामने


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के समय भी दोनों ने अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी की थी। रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश की कमान संभाली थी, जबकि अय्यर की मुंबई की कप्तानी कर रहे थे। आईपीएल 2025 की तरह, उस टूर्नामेंट में भी दोनों कप्तानों ने अपनी-अपनी टीम को शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक पहुंचाया था। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार भी वही कहानी दोहराई जाएगी जो घरेलू टूर्नामेंट में हुई थी, या फिर आईपीएल में कुछ नया देखने को मिलेगी। उससे पहले जानते हैं उस पिछले फाइनल में क्या हुआ था।

कैसा था मैच

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के फाइनल में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मध्य प्रदेश को बैटिंग के लिए बुलाया। मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मध्य प्रदेश की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। इस पारी में रजत पाटीदार ने 40 गेंदों पर 81 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 202.5 रहा। मुंबई को 175 रन का टारगेट दिया था।

किसने जीता मुकाबला

मुंबई की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर पृथ्वी शॉ सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे और कप्तान श्रेयस अय्यर 16 रन बनाए। लेकिन रहाणे के 37, सूर्यकुमार यादव के 48 और सूर्यांश शेडगे के 36 रनों की अहम पारियों की बदौलत मुंबई ने फाइनल अपने नाम कर लिया। अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि क्या आईपीएल के 18वें सीजन में भी श्रेयस की कप्तान में कमाल दिखा पाएंगे या फिर रजत पाटीदार इस बार अपनी टीम को जीत दिलाएंगे।

RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल पर बारिश का साया! आरसीबी और पंजाब के मैच में मौसम बनेगा विलेन तो क्या होगा

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Jun 03, 2025 3:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।