RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 का अब अपने आखिरी पड़ाव में है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज 3 जून को शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला काफी खास होने वाला है, क्योंकि जो भी टीम ये मुकबला जीतेगी वो पहली बार आईपीएल की ट्राफी उठाएंगी। दोनों ही टीम पिछले 18 सालों से अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार कर रही है।
अब सभी की निगाहें फाइनल पर टिकी हैं। अहमदाबाद में होने वाले इस फाइनल मुकाबले में बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि अगर फाइनल वाले दिन बारिश होता है तो आईपीएल के फाइनल मुकाबले को लेकर बीसीसीआई ने क्या नियम बनाए है। किस तरह आईपीएल विजेता का फैसला किया जाएगा।
फाइनल में हो सकती है बारिश
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले की वाले दिन शाम के समय बारिश की लगभग 60-70 फीसदी संभावना जताई गई है। अगर हल्की बारिश होती है तो उससे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी क्योंकि मैच खत्म करने के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय तय है। इसका मतलब ये है कि अगर थोड़ी देर के लिए बारिश होती है तो भी पूरा 20 ओवर का मुकाबला कराया जा सकता है। लेकिन अगर बारिश लंबी चलती है तो ओवर घटाए जा सकते हैं। बीसीसीआई की पूरी कोशिश रहेगी कि कम से कम 5 ओवर का मुकाबला तो हो ही जाए, ताकि मैदान में खेलकर विजेता टीम तय की जा सके।
लेकिन अगर बारिश ज्यादा हो जाती है और मंगलवार को मैच नहीं हो पाता, तो इसके लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। बता दें क्वालीफायर 2 के मुकाबले में बारिश की वजह से मैच को देरी से शुरू किया गया था।
आईपीएल फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता, तो अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली टीम को विनर घोषित किया जाएगा। पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीतकर टॉप पर जगह बनाई थी। ऐसे में अगर दोनों दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम को आईपीएल 2025 की चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा।
क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की की है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करती है।