Credit Cards

RCB vs PBKS : पंजाब से घर में मिली हार का बदला लेने उतरेगी बेंगलुरु, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB vs PBKS : आंकड़ों पर नजर डालें, तो RCB और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 34 मुकाबले हुए हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो पंजाब की टीम काफी आगे नजर आती है। RCB और PBKS के बीच खेले गए 34 मुकाबलों में पंजाब ने 18 और बेंगलुरु ने 16 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 12:28 PM
Story continues below Advertisement
आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा

RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल के इस सीजन का आधा सफर पूरा हो चुका है। टूर्नामेंट अब अपने प्लेऑफ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 30 दिनों से जारी आईपीएल के इस सीजन में फैंल को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला 20 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे मुल्‍लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पंजाब का होम ग्राउंड स्टेडियम है। दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। इससे पहले बीते शुक्रवार को दोनों टीमें बेंगलुरु के होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में भीड़ी थीं, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की थी।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं पंजाब और बेंगलुरु में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो RCB और पंजाब के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 34 मुकाबले हुए हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो पंजाब की टीम काफी आगे नजर आती है। RCB और PBKS के बीच खेले गए 34 मुकाबलों में पंजाब ने 18 और बेंगलुरु ने 16 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो RCB का हाईएस्ट स्कोर 241 और पंजाब का 232 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में RCB का पंजाब के खिलाफ सबसे कम स्कोर 84 रन रहा, तो पंजाब का 88 रन रहा है।

आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 के बारे में

RCB की संभावित प्लेइंग 11

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूयस शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

IPL 2025 के अपने 6 मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर जितेश शर्मा को भेज सकती है, वहीं पांचवे नंबर पर टिम डेविड बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

विराट कोहली (बैट्समैन)

फिल साल्ट (बैट्समैन)

कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)

टिम डेविड (बैट्समैन)

देवदत्त पडिक्कल (बैट्समैन)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

लियाम लिविंगस्टोन (ऑल राउंडर)

भुवनेश्वर कुमार(बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी PBKS की प्लेइंग 11

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर और अजमतुल्लाह उमरजई इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

प्रियांश आर्या (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (बैटर)

कप्तान श्रेयस अय्यर (बैटर)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

नेहल वढेरा (बैटर)

ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)

शशांक सिंह (बैटर)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

लॉकी फर्ग्यूसन (बॉलर)

युजवेंद्र चहल (बॉलर)

पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो नेहल वढेरा पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

कैसी है न्यू PCA स्टेडियम की पिच?

मुल्‍लांपुर के न्यू PCA स्टेडियम ने अब तक 8 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 3 मौकों पर जीत हासिल की है। न्यू PCA स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट लेना आसान हो जाता है। शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन कुछ ओवर के बाद बॉल आसानी से बैट पर आती है, जिससे बल्लेबाज बड़े हिट्स लगा सकते हैं। इस मैदान पर ओस भी मुख्य भूमिका निभाती है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले फील्डिंग करना पसंद करती हैं, ताकि बाद में ओस की मदद से बल्लेबाजी आसान हो सके।

इस पिच पर खेले गए आईपीएल 2025 के पिछले मुकाबले की बात करें तो केकेआर और पंजाब के बीच खेले गए लो स्कोरिंग थ्रिलर मैच में पंजाब ने बाजी मारी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 111 रनों पर ऑलआउट हो गई थी वहीं केकेआर मात्र 96 रनों पर ऑल आउटहो गई थी।

कैसा होगा मुल्‍लांपुर का मौसम?

अब बात कर लेते हैं, मौसम के मिजाज की। 20 अप्रैल को मुल्‍लांपुर में मौसम साफ रहने वाला है। मैच के दौरान बारिश होने की उम्मीद कम है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 20 अप्रैल को मुल्‍लांपुर में तापमान अधिकतम 40°C और न्यूनतम 27°C रहने की संभावना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।