Credit Cards

RCB vs PBKS Pitch Report: क्या घर में हार का सिलसिला तोड़ पाएगी बेंगलुरु? पंजाब से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें पिच और दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 7:29 PM
Story continues below Advertisement
आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा

RCB vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां अब चौथे हफ्ते में आ गया है। आईपीएल के इस सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। वहीं आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ये मुकाबला 18 अप्रैल को शाम 7.30 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड स्टेडियम है। बता दें इस सीजन में RCB अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। बेंगलुरु और पंजाब दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर यहां आई है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं पंजाब और बेंगलुरु में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड


सबसे पहले जान लेते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। RCB और PBKS के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक 33 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पंजाब ने 17 और बेंगलुरु ने 16 मैच जीता है। दोनों टीमों के बीच एक भी मुकाबला बिना किसी रिजल्ट के नहीं रहा है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो RCB का हाईएस्ट स्कोर 241 और पंजाब का 232 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं इन मुकाबलों में RCB का पंजाब के खिलाफ सबसे कम स्कोर 84 रन रहा, तो पंजाब का 88 रन रहा है।

आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 के बारे में

RCB की संभावित प्लेइंग 11

RCB की संभावित प्लेइंग 11 में फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूयस शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर होंगे।

IPL 2025 के अपने 6 मैच की तरह इस मैच में भी विराट कोहली इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। पाटीदार नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे और नंबर 4 पर जितेश शर्मा को भेज सकती है, वहीं पांचवे नंबर पर टिम डेविड बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

RCB की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

विराट कोहली (बैट्समैन)

फिल साल्ट (बैट्समैन)

कप्तान रजत पाटीदार (बैट्समैन)

टिम डेविड (बैट्समैन)

देवदत्त पडिक्कल (बैट्समैन)

विकेटकीपर जितेश शर्मा (बैट्समैन)

क्रुणाल पंड्या (ऑल राउंडर)

लियाम लिविंगस्टोन (ऑल राउंडर)

भुवनेश्वर कुमार(बॉलर)

जोश हेजलवुड (बॉलर)

यश दयाल (बॉलर)

अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी PBKS की प्लेइंग 11

PBKS की संभावित प्लेइंग 11 में प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल शामिल हो सकते हैं। जबकि सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, अजमतुल्लाह उमरजई, विशाक विजयकुमार इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

प्रियांश आर्या (ऑल राउंडर)

विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (बैटर)

कप्तान श्रेयस अय्यर (बैटर)

मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)

नेहल वढेरा (बैटर)

ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)

शशांक सिंह (बैटर)

मार्को जानसन (ऑल राउंडर)

अर्शदीप सिंह (बॉलर)

लॉकी फर्ग्यूसन (बॉलर)

युजवेंद्र चहल (बॉलर)

पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर तो नेहल वढेरा पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

जानें पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर पिछले आईपीएल पर काफी रन बने थे। हांलाकि इस सीजन में यहां पर हुए पिछले दोनों मैच हाई स्कोररिंग नहीं थे। इस मैदान की बॉउंड्री काफी छोटी है, जिसके कारण यहां रन काफी बनते हैं। IPL 2024 में यहां 7 मैच खेले गए थे जिसमें से 4 मैच डिफेंड करने वाली टीम ने जीते थे।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ने अब तक कुल 93 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 41 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 51 मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर टॉस किरदार निभाता है। RCB ने यहां 93 मैच खेले, 43 में टीम को जीत और 45 मैचों में हार मिली है। यहां टीम का 1 मैच टाई और 4 मुकाबले बेनतीजा भी रहे।

कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 18 अप्रैल को होने वाले IPL के इस मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। बेंगलुरु में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है। दिन में बादल जरूर आसमान पर दिख सकते हैं लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। अगर मौसम किसी तरह से मुकाबले को खराब करता है तो दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।