Get App

RCB vs SRH Highlights: एक ओवर में आरसीबी ने गंवाया मैच, इकाना में हैदराबाद की टीम ने किया बड़ा कमाल

RCB vs SRH Highlights: 16वां ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इस ओवर में रजत पाटीदार 18 रन पर रन आउट हो गए और रोमारियो शेफर्ड बिना खाता खोले आउट हुए। ईशान मलिंगा ने इस ओवर में 2 विकेट लेकर हैदराबाद को मैच में वापसी दिला दी

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 24, 2025 पर 12:05 AM
RCB vs SRH Highlights: एक ओवर में आरसीबी ने गंवाया मैच, इकाना में हैदराबाद की टीम ने किया बड़ा कमाल
RCB vs SRH Highlights: एसआरएच ने आरसीबी को 42 रन से हराया

RCB vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नंबर वन बनने का सपना तोड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से मात दे दी है। बता दें कि IPL 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाई। एसआरएच ने आरसीबी को 232 रन का टारगेट दिया है। ईशान किशन ने 48 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। आरसीबी की टीम 189 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने आरसीबी को 42 रन से हराया।

आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। रजत पाटीदार की जगह इस मैच की कप्तानी जितेश शर्मा कर रहे थे। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने आरसीबी के सामने 232 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में आरसीबी की शुरुआत तेज़ रही, लेकिन बीच के ओवरों में विकेट गिरने के कारण टीम सिर्फ 189 रन पर ऑलआउट हो गई।

विराट-फिल की तेज शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग करने आए। पहला ओवर पैट कमिंस ने डाला, जिसमें 10 रन बने। चौथे ओवर में फिल साल्ट नो बॉल पर आउट होते-होते बचे और आरसीबी का स्कोर बिना विकेट के 33 रन हो गया। पावरप्ले खत्म होने तक टीम ने बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए थे। विराट कोहली 42 और साल्ट 20 रन बनाकर खेल रहे थे। सातवें ओवर में विराट कोहली 25 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फिल साल्ट और मयंक अग्रवाल ने पारी को संभाला। साल्ट ने 27 गेंदों में 50 रन पूरे किए। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 118/1 था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें