Credit Cards

RR vs GT Pitch Report: राजस्थान और गुजरात आमने- सामने, मैच से पहले जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

RR vs GT Pitch Report: आईपीएल का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। यह मुकाबला 28 अप्रैल रविवार को शाम 7.30 बजे राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं GT या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 7:38 PM
Story continues below Advertisement
आईपीएल का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा

RR vs GT Pitch Report: IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब रिवेंज वीक की तरफ बढ़ चुका है। इस सीजन में अब सभी टीमें एक बार फिर आमने-सामने हैं। इस सीजन में अब तक 46 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं अब आईपीएल का 47वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा। यह मुकाबला 28 अप्रैल सोमवार को शाम 7.30 बजे राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच ये इस सीजन का ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले 9 अप्रैल को दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें गुजरात ने जीत दर्ज की थी। राजस्थान अपने घर में गुजरात से इस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। बता दें आईपीएल 2025 में GT ने अबतक खेले 8 मैचों में 6 में जीत और 2 में हार मिली है। तो वहीं RR को 9 मैचों में 2 में जीत और 7 में हार मिली है।

तो चलिए मैच से पहले जानते हैं GT या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।


दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

सबसे पहले जान लेते हैं कि GT और RR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो गुजरात और राजस्थान के बीच 7 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो गुजरात की टीम थोड़ी आगे नजर आती है। 7 मैचों में से 6 बार GT विनर रही है, जबकि 1 मैच में RR की जीत हुई है।

इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 217 और राजस्थान का 196 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो RR का 118 और GT का 177 रहा है।

आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 के बारे में

GT की संभावित प्लेइंग 11 में साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं। जबकि महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

IPL 2025 के अपने नौवें मैच में शुभमन गिल, साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और नंबर 4 पर शेरफेन रदरफोर्ड और पांचवें नंबर पर शाहरुख खान को भेजा जा सकता है।

GT की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

कप्तान शुभमन गिल (बैट्समैन)

विकेटकीपर जोस बटलर(बैट्समैन)

साई सुदर्शन (बैट्समैन)

शेरफेन रदरफोर्ड (बैट्समैन)

शाहरुख खान (बैट्समैन)

राहुल तेवतिया (ऑल राउंडर)

वाशिंगटन सुंदर (ऑल राउंडर)

राशिद खान(बॉलर)

मोहम्मद सिराज (बॉलर)

प्रसिद्ध कृष्णा (बॉलर)

साई किशोर (बॉलर)

अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी RR की प्लेइंग 11

RR की संभावित प्लेइंग 11, यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारुकी, तुषार देशपांडे और संदीप शर्मा शामिल हो सकते हैं। जबकि वैभव सूर्यवंशी और कुमार कार्तिकेय इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसमन चोट की वजह से पिछले दो मैचों से टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। संजू सैसमन की जगह टीम की कप्तानी एक बार फिर रियान पराग को सौंपी दी गई है। राजस्थान की टीम गुजरात के खिलाफ बिना संजू सैमसन के ही मैदान में उतरेगी। फिलहाल संजू सैमसन की चोट पर टीम ने कोई अपडेट नहीं दिया है।

गुजरात के खिलाफ मैच में यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

RR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:

यशस्वी जयसवाल (बैट्समैन)

कप्तान रियान पराग (बैट्समैन)

ध्रुव जुरेल (बैट्समैन)

शिमरन हेटमायर (बैट्समैन)

शुभम दुबे (बैट्समैन)

नितीश राणा (ऑलराउंडर)

जोफ्रा आर्चर (बॉलर)

तुषार देशपांडे (बॉलर)

संदीप शर्मा (बॉलर)

वानिंदु हसरंगा (बॉलर)

फजलहक फारुकी (बॉलर)

जानें पिच रिपोर्ट

ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 के इस सीजन में अबतक यहां पर दो मुकाबले हुए है। दोनों ही मुकाबलों में काफी रन बने थे। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। पिछले सीजन में भी यहां काफी रन देखने को मिले थे। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद है। नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 59 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 21 मैच जीते।

कैसा रहेगा जयपुर का मौसम

अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 28 अप्रैल को होने वाले IPL के इस 47वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।