RR vs PBKS IPL 2025: प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत करने उतरेगी पंजाब, राजस्थान से होगा मुकाबला, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
RR vs PBKS Pitch Report: आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं PBKS या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल
PBKS vs RR: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा
RR vs PBKS Pitch Report: : IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एक बार फिर आगाज होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा था, वहीं अब 17 मई से ये सीजन फिर से शुरु होने जा रहा है । दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का कारवां अब अपने फाइनल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये राजस्थान का होम ग्राउंड है।
बता दें कि इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी थी। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद और फिर केकेआर की टीम दौड़ से बाहर हो चुकी है। राजस्थान ने 12 मैचों में से सिर्फ 3 ही जीते हैं जबकि 9 मैच हारे हैं। वहीं पंजाब ने 11 में से 7 मैच जीते हैं, 15 अंकों के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल में में तीसरे नंबर पर है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराकर श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ की टिकट कंफर्म करना चाहेगी।
तो चलिए मैच से पहले जानते हैं PBKS या RR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल भी।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि PBKS और RR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो पंजाब और राजस्थान के बीच 29 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो पंजाब की टीम आगे नजर आती है। 29 मैचों में से 16 बार PBKS विनर रही है, जबकि 13 मैच में RR की जीत हुई है। इन मैचों में दोनों टीमों का हाईएस्ट स्कोर देखें, तो पंजाब का हाईएस्ट स्कोर 223 और राजस्थान का 226 हाईएस्ट स्कोर रहा है। वहीं अगर लोएस्ट स्कोर की बात की जाए, तो PBKS का 124 और RR का 112 रहा है।
आंकड़ों के बाद अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की। तो सबसे पहले जानते हैं पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 के बारे में
पंजाब की संभावित प्लेइंग 11
अब देखते हैं PBKS की संभावित प्लेइंग 11 - श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार। इम्पैक्ट प्लेयर : प्रभसिमरन सिंह।
पंजाब की तरफ से प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं, धाकड़ बल्लेबाज प्रियांश आर्या उनका साथ देने के लिए आ सकते हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ उन्होंने नंबर तीन पर आकर धुंआधार पारी खेली थी। ग्लेन मैक्सवेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो चौथे नंबर पर उनकी जगह शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
PBKS की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर और बैट्समैन)
युजवेंद्र चहल (बॉलर)
कप्तान श्रेयस अय्यर(बैट्समैन)
मार्कस स्टोइनिस (ऑल राउंडर)
शशांक सिंह (बैट्समैन)
प्रियांश आर्या (बैट्समैन)
मार्को जानसन (ऑल राउंडर)
अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई (ऑल राउंडर)
अर्शदीप सिंह (बॉलर)
हरप्रीत बरार (बॉलर)
नेहल वढेरा(ऑल राउंडर)
अब देखते हैं इस मैच में कैसी होगी RR की प्लेइंग 11
RR की संभावित प्लेइंग 11, यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षाना, संदीप शर्मा और युद्धवीर सिंह चरक शामिल हो सकते हैं। जबकि शुभम दुबे और फजलहक फारुकी इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।
बता दें कि राजस्थान के कप्तान संजू सैमसमन चोट की वजह से पिछले कुछ मैचों से टीम के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। संजू सैसमन की जगह टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं। पंजाब के खिलाफ मैच में यशस्वी जयसवाल और वैभव सूर्यवंशी के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर नितीश राणा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर रियान पराग बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
RR की इस प्लेइंग 11 में कितने बैट्समैन, बॉलर और ऑल राउंडर हैं, वो भी जान लेते हैं:
यशस्वी जयसवाल (बैट्समैन)
कप्तान रियान पराग (बैट्समैन)
वैभव सूर्यवंशी (बैट्समैन)
ध्रुव जुरेल (बैट्समैन)
शिमरन हेटमायर (बैट्समैन)
नितीश राणा (ऑलराउंडर)
जोफ्रा आर्चर (बॉलर)
महीश थीक्षाना (बॉलर)
संदीप शर्मा (बॉलर)
वानिंदु हसरंगा (बॉलर)
युद्धवीर सिंह चरक (बॉलर)
जानें पिच रिपोर्ट
ये तो रहा टीम और प्लेइंग 11 का लेखा-जोखा अब आते हैं, पिच रिपोर्ट पर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस सीजन में भी यहां काफी रन देखने को मिले हैं। लेकिन यहां गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद है। नई गेंद से गेंदबाजों को यहां काफी फायदा मिलता है। हालांकि एक बार गेंद हल्की पुरानी होते ही बल्ले पर आसानी से आने लगती है। जिसके चलते यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं।
आईपीएल 2025 के इस सीजन में अबतक यहां पर तीन मुकाबले हुए है। तीनों ही मुकाबलों में काफी रन बने थे। इस सीजन में यहां 200 से ज्यादा रन चेज हो चुका है। गुजरात के खिलाफ इसी पिच पर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतकीय पारी खेली भी थी। वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। अब तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 60 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच जीते। चेज करने वाली टीम ने 22 मैच जीते।
कैसा रहेगा जयपुर का मौसम
अब बात कर लेते हैं वेदर रिपोर्ट के बारे में। मौसम के मिजाज को देखें तो 18 मई को होने वाले IPL के इस 59वें मैच के दौरान बारिश पड़ने की आशंका ना के बराबर है। जयपुर में रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है।