दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा ने बड़ा खुलासा किया है। कगिसो रबाडा ने खुलासा किया कि वे डोपिंग टेस्ट में फेल होने के कारण टेम्पररी बैन झेल रहे हैं। उन्होंने इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20) के दौरान ICC की बैन दवाई खाई थी। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2025 के दौरान गुजरात टाइटन्स की टीम से बाहर होना पड़ा। उन्होंने खुद एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। डोप टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 3 अप्रैल को IPL छोड़कर साउथ अफ्रीका लौटना पड़ा।
29 साल के रबाडा ने बताया कि, "मैं हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से भारत से वापस दक्षिण अफ्रीका लौटा हूँ। इसका कारण एक ड्रग टेस्ट में मनोरंजक दवा के लिए पॉजिटिव आना है, जिसके चलते मुझे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।" गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने पहले उम्मीद जताई थी कि रबाडा कुछ ही दिनों में टीम में वापस आ जाएंगे। लेकिन अब साफ हो गया है कि उनका जाना किसी गंभीर कारण से हुआ था। रबाडा ने कहा कि वह इस स्थिति को गंभीरता से ले रहे हैं और आगे जांच प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कैगिसो रबाडा ने अपनी गलती मानते हुए माफ़ी मांगी है और बताया है कि वो इस समय टेम्पररी बैन की सजा काट रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-सा ड्रग उनके शरीर में पाया गया।
साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में ली थी दवा?
रिपोर्ट के अनुसार, यह संभावना जताई गई है कि यह मामला 2025 में SA20 टूर्नामेंट के दौरान हुआ था, जब रबाडा MI केप टाउन टीम के लिए खेल रहे थे। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रबाडा भारत लौट आए हैं, लेकिन गुजरात टाइटन्स (GT) की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
कैगिसो रबाडा ने अपने बयान में कहा है कि, उन्हें इस बात का बहुत दुख है कि उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश किया। उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट खेलने के सम्मान को कभी भी हल्के में नहीं लूँगा। यह सिर्फ मेरी इच्छा नहीं, बल्कि इससे कहीं बढ़कर है।" रबाडा ने साफ किया कि वे फिलहाल अनंतिम निलंबन की सजा काट रहे हैं और जल्दी ही मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं इस मुश्किल समय में अकेला नहीं था। मैं अपने एजेंट, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) और गुजरात टाइटन्स का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मेरा साथ दिया।"
उन्होंने साथ ही SACA (साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स असोसिएशन) और अपनी कानूनी टीम को भी धन्यवाद कहा। अंत में उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार का आभार जताते हुए कहा, "उनके प्यार और समझ ने मुझे संभाले रखा।"