Get App

SRH vs KKR Highlights: दिल्ली में हुआ 'सनराइज', जीत के हैदराबाद ने ली आईपीएल 2025 से विदाई, केकेआर को मिली हार

SRH vs KKR Highlights: टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे। केकेआर की पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला था। हैदराबाद ने इस मैच को जीतकर अपने आईपीएल 2025 के सफर का अंत किया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 25, 2025 पर 11:57 PM
SRH vs KKR Highlights:  दिल्ली में हुआ 'सनराइज', जीत के हैदराबाद ने ली आईपीएल 2025 से विदाई, केकेआर को मिली हार
SRH vs KKR Highlights: केकेआर की पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गई

SRH vs KKR Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 का शुरुआत जीत के साथ की थी और इसका अंत भी जीत के साथ की। IPL के 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 110 रन से हराया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां पर पैट कमिंस टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए काफी अच्छा रहा। हैदराबाद की टीम शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रन बनाई। हैदराबाद ने केकेआर को 279 रन का टारगेट दिया। हेनरिक क्लासेन ने 39 में 105 रन की शानदार पारी खेल कर नाबाद रहे।

टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के लगातार विकेट गिर रहे थे। केकेआर की पूरी टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ही सिमट गई। हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया। आईपीएल 2025 में केकेआर और हैदराबाद का ये आखिरी मुकाबला था। हैदराबाद ने इस मैच को जीतकर अपने आईपीएल 2025 के सफर का अंत किया।

कैसी रही हैदराबाद की शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने पावरप्ले में ही रन बरसाना शुरू कर दिया। शुरुआती 4 ओवर में ही टीम बिना विकेट गंवाए 55 रन बना चुकी थी। पावरप्ले खत्म होने तक स्कोर 79 रन पहुंच गया, जिसमें हेड 47 रन और अभिषेक 20 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। टीम को पहला झटका 7वें ओवर में लगा जब अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 26 गेंदों में तूफानी अर्धशतक पूरा किया। 8 ओवर में टीम का स्कोर 109 पर पहुंच गया। हेड और क्लासेन ने तेजी से रन बटोरे और 10 ओवर के भीतर टीम का स्कोर 139 रन हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें