Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 का 27वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने जैसी पारी खेली वैसी पारी बहुत कम ही देखने को मिलती है। पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के 246 रनों का बड़ा टारगेट दिया, इस टारगेट को देख कर ऐसा लग रहा है था कि सनराइजर्स की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी। लेकिन अभिषेक शर्मा की 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य को आसानी को हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में शानदार शतक लगाया।
शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा का सेलिब्रेशन चर्चा का विषय बन गया है। शतक लगाने के बाद अभिषेक ने एक पर्ची निकालकर सबको दिखाया इस पर्ची पर लिखा था 'यह ऑरेंज आर्मी के लिए था।' सेलिब्रेशन के बाद अभिषेक शर्मा के साथी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने उनके इस सेलिब्रेशन की राज खोला है।
ट्रेविस हेड ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत में बताया कि, "अभिषेक शर्मा पहले ही मैच से अपनी जेब में यह नोट लेकर घूम रहे थे। मुझे काफी खुशी हो रही है कि आज के दिन उसको बाहर निकालने का मौका मिला।" इस मुकाबले में हेड ने भी शानदार खेल दिखाया और 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल थे।
अभिषेक ने बताया, "सच बताऊं तो मैं चार दिन तक बीमार था और मुझे बुखार भी था। मैं युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव का शुक्रगुजार हूं जो हमेशा मेरे साथ हैं। उन्होंने मुझे बार-बार फोन किया क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं कुछ खास कर सकता हूं।" अपनी पारी के दौरान अभिषेक ने शानदार शॉट्स लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक और फिर 40 गेंदों में शतक पूरा कर लिया।
पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर
शनिवार को पंजाब को हराकर हैदराबाद ने आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे से ऊपर आकर चार अंकों के साथ आठवें स्थान पर है। एसआरएच अपना अगला मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ उसके होम ग्राउंड पर खेलेगा।