'मुझे वहां अपमानित...', पाकिस्तानी टीम के पूर्व कोच ने खोली मोहसिन नकवी की पोल, बताया क्यों छोड़ना पड़ा ये पद

जेसन गिलेस्पी ने गुरुवार (1 जनवरी) को इस बात को सिरे से नकार दिया है कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम के कोच पद के लिए आवेदन करना चाहिए। गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दिसंबर में करीब आठ महीने तक पाकिस्तान पुरुष टेस्ट टीम के कोच के तौर पर काम किया था

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 10:17 PM
Story continues below Advertisement
PCB के साथ कुछ मतभेदों के बाद गिलेस्पी ने अपने दो साल के कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने PCB को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और मोहसीन नकवी की पोल खोल कर रख दी है। सोशल मीडिया पर खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने किस वजह से पाकिस्तान की पुरुष टेस्ट टीम का कोच पद छोड़ा था। वहीं  जेसन गिलेस्पी ने टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर भी बड़ी बात कही है।

PCB की खोली पोल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ कुछ मतभेदों के बाद गिलेस्पी ने अपने दो साल के कॉन्ट्रैक्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा देने को लेकर जेसन गिलेस्पी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि, "मैं पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच था. PCB ने मुझसे बात या फिर कोई सलाह लिए बिना हमारे वरिष्ठ सहायक कोच को निकाल दिया था। टीम का हेड कोच होते हुए मुझे यह स्थिति पूरी तरह अस्वीकार्य लगी। ऐसे कई अन्य विषय थे, जिसकी वजह से मुझे अपमानित होना पड़ा।"


टीम इंडिया के कोच पद पर भी रखी राय

जेसन गिलेस्पी ने गुरुवार (1 जनवरी) को इस बात को सिरे से नकार दिया है कि उन्हें भारत की टेस्ट टीम के कोच पद के लिए आवेदन करना चाहिए। गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने दिसंबर में करीब आठ महीने तक पाकिस्तान पुरुष टेस्ट टीम के कोच के तौर पर काम किया था। इस दौरान उन्होंने कुछ समय के लिए व्हाइट-बॉल टीमों की जिम्मेदारी भी संभाली। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान को अपने घर में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 2-0 से हार मिली, जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2-1 से हराया गया।

गौतम गंभीर पर उठे सवाल!

गौतम गंभीर इस समय भारत की टेस्ट टीम के कोच हैं, लेकिन उन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। साल 2024 में नियुक्ति के बाद से उनकी कोचिंग में भारत ने जितने टेस्ट मैच जीते हैं, उससे ज्यादा हारे हैं। इसके अलावा, घरेलू मैदान पर दो बार क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका में भारत की निराशाजनक टेस्ट सीरीज़ हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अनौपचारिक तौर पर गंभीर के पूर्व टीममेट वीवीएस लक्ष्मण से रेड-बॉल टीम की कोचिंग को लेकर बात की थी। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि लक्ष्मण फिलहाल इस भूमिका में दिलचस्पी नहीं रखते। वे बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने मौजूदा काम से संतुष्ट हैं।

गंभीर के कोच बनने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर ने भी इस पद में रुचि दिखाई थी। लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि केएल राहुल ने उन्हें इस जिम्मेदारी से दूर रहने की सलाह दी थी।

'फुटबॉल से लेकर क्रिकेट तक...' साल 2026 में स्पोर्ट्स में होंगे ये खास इवेंट्स

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।