'इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार और फिर...', इस वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं मोहम्मद शमी! सामने आई ये बड़ी जानकारी

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। मोहम्मद शमी आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस मामले पर बड़ा बयान दिया है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
पिछले साल एड़ी में चोट लगने और सर्जरी होने के बाद से शमी की फिटनेस को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। मोहम्मद शमी आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया। वहीं रणजी ट्रॉफी में नियमित रूप से गेंदबाजी करने के बावजूद शमी को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है। वहीं अब उनके फैंस के मन मे ये सवाल है कि शमी को नेशनल टीम में कब शामिल किया जाएगा। वहीं अब शमी को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बड़ा बयान दिया है।

शमी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि टीम मैनेजमेंट ने अब तक उनसे यह नहीं बताया कि उन्हें भारत के लिए क्यों नहीं चुना जा रहा है। हालांकि, हाल की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में एक अज्ञात बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है कि शमी जो कह रहे हैं, वह पूरी सच्चाई नहीं है।

शमी ने किया था मना


बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, "सिलेक्टर्स और सपोर्ट स्टाफ 35 वर्षीय मोहम्मद शमी के साथ लगातार संपर्क में थे। इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब सिलेक्टर्स उन्हें टीम में शामिल करने के लिए 'बेहद एक्साईटेड' थे।" रिपोर्ट के मुताबिक, "टीम मैनेजमेंट यह परखना चाहता था कि क्या मोहम्मद शमी रेड-बॉल क्रिकेट की मांगों को झेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं। इसके लिए उनसे कैंटरबरी या नॉर्थम्प्टन में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले टूर मैच में खेलने को कहा गया था।"

हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि " इस पर तेज गेंदबाज ने जवाब दिया कि वे अभी अपने वर्कलोड पर काम कर रहे हैं और उन्हें इस असाइनमेंट के लिए नहीं चुना जाना चाहिए।"

शमी की मेडिकल रिपोर्ट

एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "नेशनल सिलेक्टर्स और बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सपोर्ट स्टाफ ने कई बार शमी से संपर्क करने की कोशिश की। चयन समिति इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल करना चाहती थी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह तीन से ज्यादा टेस्ट नहीं खेल सकते थे। इंग्लैंड जैसी परिस्थितियों में शमी जैसे एक्सपीरियंस और असरदार गेंदबाज को कौन अपनी टीम में नहीं चाहता?"

अधिकारी ने आगे कहा, “इसलिए ये कहना कि शमी से किसी ने बात नहीं की, बिल्कुल सही नहीं है। स्पोर्ट्स साइंस टीम के पास उनकी मेडिकल रिपोर्ट मौजूद है, जिसमें यह भी दर्ज है कि उनका शरीर इंटरनेशनल क्रिकेट की तीव्रता और दबाव को कितनी हद तक झेल सकता है।”

चोट के बाद से हैं बाहर

पिछले साल एड़ी में चोट लगने और सर्जरी होने के बाद से शमी की फिटनेस को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं। माना जा रहा है कि वह अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं कि टेस्ट क्रिकेट की कठिन परिस्थितियों में लगातार गेंदबाजी कर सकें। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बंगाल के लिए लंबे स्पेल में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और एक दिन के खेल में कई बार ब्रेक ले रहे हैं। उनकी औसत गेंदबाजी गति भी लगभग 130 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, हालांकि उन्होंने चौथा राउंड नहीं खेला। पहले तीन मैचों में उन्होंने 93 ओवर डालकर 15 विकेट अपने नाम किया।

T20 World Cup 2026: 'टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अभी तैयार नहीं टीम इंडिया...' गौतम गंभीर ने क्यों कही ये बात

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।